Viral News: खेल के मैदान में ग‍िल्‍ली डंडा खेलते नजर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

Jyotiraditya Scindia playing gilli danda: भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब ग‍िल्‍ली डंडा खेला तो उनके इस अंदाज का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है.  

Jyotiraditya Scindia playing gilli danda: भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब ग‍िल्‍ली डंडा खेला तो उनके इस अंदाज का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है.  

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Jyotiraditya Scindia

Viral News: खेल के मैदान में ग‍िल्‍ली डंडा खेलते नजर आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया Photograph: (Social media)

Jyotiraditya Scindia playing gilli danda: भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जब ग‍िल्‍ली डंडा खेला तो उनके इस अंदाज का वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है.  ज्योतिरादित्य सिंधिया एक द‍िन के अपने लोकसभा क्षेत्र में दौरा करने गए थे जहां 7 द‍िन से सांसद खेल प्रत‍ियोग‍िता महोत्‍सव चल रहा है. 

Advertisment

सोशल मीड‍िया पर वायरल वीड‍ियो में द‍िख रहा है क‍ि स‍िंध‍िया, कुर्ते-पजामे में हैं और ग‍िल्‍ली डंडा खेलने के ल‍िए तैयार हैं. फ‍िर वह ग‍िल्‍ली पर डंडा मारते हैं तो ग‍िल्‍ली दूर जाकर ग‍िरती है. इस खेल को खेलने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया खुलकर हंसते द‍िख रहे हैं. स‍िंंधि‍या ने जो ग‍िल्‍ली उड़ाई, उसे लेने के ल‍िए अफसर भागते द‍िखे. वहां का माहौल बहुत ही उत्‍साह वर्धन वाला हो गया था.

'गिल्ली डंडा खेलने का अपना ही मज़ा है!'

एक्‍स पर ट्वीट करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ल‍िखा,"गिल्ली डंडा खेलने का अपना ही मज़ा है! आप भी खेलिए, एक नई ऊर्जा मिलेगी." दरअसल, यहां पर 7 दिन से सांसद खेल प्रतियोगिता महोत्सव चल रहा था जिसके समापन अवसर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे थे. यहां ज्योतिरादित्य सिंधिया ने न केवल खिलाड़ियों का उत्सह बढ़ाया बल्‍क‍ि उनके बीच रहकर 2 घंटे समय भी ब‍िताया. 

प्रतियोगिता में 15 से अधिक  शामिल

दरअसल, सात द‍िन से सांसद खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत जिला भर के हजारों खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया ज‍िसमें प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी की टीमों को केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पुरस्‍कार द‍िया. इस प्रतियोगिता में 15 से अधिक खेलों को शामिल किया गया था ज‍िसमें वुशु, कुराश, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, गिल्ली डंडा, वॉलीबॉल, रस्साकशी जैसे पारंपरिक खेलों को शाम‍िल क‍िया गया था ज‍िसका रव‍िवार को समापन था. 

ये भी पढ़ें: लाइव मौत: लेडी को डांस करते समय आया साइलेंट अटैक, नीचे ग‍िरी तो फ‍िर नहीं उठी

ये भी पढ़ें:CCTV: घर और स्‍कूल में घुसा शेरों का पर‍िवार तो मच गया हड़कंप

bjp mp Jyotiraditya Scindia BJP jyotiraditya scindia Jyotiraditya M. Scindia BJP LeaderJyotiraditya Scindia jyotiraditya Jyotiraditya Scidia Jyotiraditya Scindhia Jyotiraditya Scindhiaiya
      
Advertisment