Viral Monalisa: साउथ इंडिया तक पहुंच गई महाकुंभ की सनसनी , ऑटो ड्राईवर लगा रहे हैं मोनालिसा के पोस्टर

प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ वायरल हुई मोनाल‍िसा के बारे में अब सामने आ रहा है क‍ि साउथ के ऑटो ड्राइवर मोनाल‍िसा के फोटो अपने ऑटो के व‍िंड स्‍क्रीन पर लगा रहे हैं. ऐसा ही एक वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
viral monalisa mahakumbh

Viral Monalisa: साउथ इंडिया तक पहुंच गई महाकुंभ की सनसनी , ऑटो ड्राईवर लगा रहे हैं मोनालिसा के पोस्टर Photograph: (social media )

viral monalisa mahakumbh: प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में अपनी खूब‍ियों के ल‍िए कई लोग वायरल हुए ज‍िनमें सबसे सुंदर साध्‍वी और आईआईटीयन बाबा का नाम शुरुआत में सबसे आगे था लेक‍िन बाद में महाकुंभ की सनसनी एक माला बेचने वाली लड़की मोनाल‍िसा बनी ज‍िसने सोशल मीड‍िया पर धमाल मचा द‍िया और उसकी एक झलक देखने के ल‍िए महाकुंभ में बवाल होने लगा. 

Advertisment

जब महाकुंभ में मोनाल‍िसा को अपनी जीव‍िका पर ही खतरा नजर आया तो वह महाकुंभ से वापस अपने घर मध्‍य प्रदेश के महेश्‍वर में पहुंच गईं लेक‍िन तब तक वह पूरे देश में फेमस हो चुकी थीं. वह न स‍िर्फ उत्‍तर भारत में फेमस हुईं बल्‍क‍ि दक्षिण भारत में भी उनके चर्चे होने लगे. अब सामने आ रहा है क‍ि साउथ के ऑटो ड्राइवर मोनाल‍िसा के फोटो अपने ऑटो के व‍िंड स्‍क्रीन पर लगा रहे हैं. ऐसा ही एक वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Varanasi में मौनी अमावस्या पर आस्था का महासैलाब, सड़क पर ठेले पर यात्रा तो ट्रेनों में भी बेतहाशा भीड़

कर्नाटक में ऑटो पर द‍िखा मोनाल‍िसा का पोस्‍टर 

वीड‍ियो में द‍िख रहा है क‍ि कर्नाटक का एक ऑटो हैं ज‍िस पर ऑटो ड्राइवर मोनाल‍िसा के फोटो को अपनी व‍िंड स्‍क्रीन पर च‍िपका रहा है. मोनाल‍िसा का फोटो वही है ज‍िसमें उसकी कजरारी आंखें द‍िख रही हैं और जो महाकुंभ में बेहद वायरल हुआ था. 

माला बेचने वाली लड़की बनी सेंसेशन  

बता दें क‍ि महाकुंभ 2025 के आयोजन के दौरान प्रयागराज में मोनालिसा का नाम हर जगह छाया हुआ था. माला बेचने वाली इस लड़की ने अपनी नेचुरल खूबसूरती और अदाओं से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. मोनाल‍िसा की कत्थई आंखों और सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया है, जिसके कारण वह रातों-रात इंटरनेट सेंसेशन बन गई हैं.

ये भी पढ़ें: Varanasi में अचानक पहुंचे लाखों लोग, शहर में नहीं बची पैदल चलने की भी जगह, आख‍िर क्‍यों हो गया बनारस जाम?

Monalisa Bhosle Viral News MP News in Hindi Monalisa Mahakumbh Monalisa Mahakumbh 2025 Mahakumbh Mahakumbh 2025 controversy
      
Advertisment