MP: बीजेपी विधायक के बड़े भाई ने अपने ही बेटे को मारी गोली, एक स‍िर तो दूसरी छाती को भेद कर न‍िकली

MP: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक भाजपा विधायक के भतीजे की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

MP: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में एक भाजपा विधायक के भतीजे की उसके ही पिता ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Ujjain Murder Case

Ujjain Murder Case Photograph: (news nation)

Ujjain Murder Case: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां माकड़ौन तहसील के गांव सुचाई में भाजपा विधायक सतीश मालवीय के बड़े भाई ने अपने ही बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना सुबह 9:15 बजे की बताई जा रही है. आरोपी का नाम मंगल मालवीय है. वहीं मृतक का नाम अरविंद मालवीय बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 30 वर्ष है. 

Advertisment

दरअसल, सतीश मालवीय उज्जैन जिले की घट्टिया विधानसभा से भाजपा विधायक है . सतीश मालवीय सहित कुल चार भाई है जिसमें से आरोपी मंगल मालवीय सबसे बड़े भाई हैं. शेष दो और भाई है जिनका नाम दिनेश मालवीय और रमेश मालवीय है. विधायक सतीश मालवीय का कहना है कि उनके परिवार से मंगल मालवीय करीब 20 वर्षों से दूर रहे हैं. किसी प्रकार का कोई पारिवारिक और सामाजिक संपर्क नहीं है. 

ASP का सामने आया बयान

वहीं इस मामले में एडिशनल एसपी पल्लवी शुक्ला ने कहा कि सुबह 9:15 बजे की घटना है. किराने की दुकान पर व्यापार व्यवसाय को लेकर विवाद हुआ है. पैसे को लेकर पारिवारिक विवाद है. थाना माकड़ौन क्षेत्र का यह मामला है. आरोपी मंगल मालवीय को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं मृतक अरविंद का पोस्टमार्टम करवाया गया है. आरोपी ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मारी है.

न्यायालय में पेश होगा आरोपी

इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. जिस बंदूक से गोली चलाई गई है, उसे जप्त कर लिया गया है. इसके साथ ही घटनास्थल से खाली करतूस भी जप्त किए गए हैं. जिन्हें साक्ष्य के तौर पर लिया गया है. वहीं फॉरेंसिक टीम भी मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि आरोपी मंगल मालवीय ने अपने बेटे पर दो गोली चलाई, जिसमें एक सिर में और दूसरी छाती पर लगी है. फिलहाल, घटना का वास्तविक कारण पता लगाया जा रहा है. अलग-अलग बिंदुओं पर जांच जारी है. प्रकरण दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है. आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Bihar: मोबाइल गेम से मोटिवेट होकर दोस्त की गोली मारकर हत्या, तीन नाबालिग समेत 5 गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: UP Crime News: ससुर को रास नहीं आए बहू के अवैध संबंध, प्रेमी को घर बुलाकर दी मौत की सजा, महिला सहित 4 गिरफ्तार

MP News MP News in Hindi MP News Hindi Ujjain madhya-pradesh Ujjain News BJP MLA Ujjain news Today state news MP News Today state News in Hindi
      
Advertisment