UP Crime News: ससुर को रास नहीं आए बहू के अवैध संबंध, प्रेमी को घर बुलाकर दी मौत की सजा, महिला सहित 4 गिरफ्तार

UP Crime News: बांदा से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां बहू के प्रेमी की ससुर ने बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना की सूचना लगते ही पुलिस ने मुख्य आरोपी और महिला समेत 4 को गिरफ्तार किया है.

UP Crime News: बांदा से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां बहू के प्रेमी की ससुर ने बेरहमी से हत्या कर दी. इस घटना की सूचना लगते ही पुलिस ने मुख्य आरोपी और महिला समेत 4 को गिरफ्तार किया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
banda murder case

banda murder case Photograph: (Social)

Banda Murder Case: उत्तर प्रदेश के बांदा में ससुर ने अपनी बहू के अवैध संबंध के चलते उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी ने पहले शख्स को पार्टी के बहाने घर बुलाया फिर पीट-पीटकर मारा फिर हाथ पैर बांधकर खेत में फेंक दिया.  हालांकि, अंत में इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली गई और आरोपी ससुर और महिला सहित कुल 4 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं.

Advertisment

ये है पूरा मामला

पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक देहात कोतवाली के चकचतगन गांव की रहने वाली महिला जानकी ने पुलिस को सूचना दी कि उसके ससुर पुन्ना 15 जनवरी से लापता हैं. इस पर पुलिस एक्शन लेते हुए पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करके खोजबीन में जुट गई. लेकिन कुछ सुराग नही मिला. उसी दौरान 18 फरवरी को केन नदी के पास से एक शव बरामद हुआ. जिसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी फूलचन्द्र और उसके अन्य साथियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू की और मुख्य आरोपी फूलचन्द्र सहित मामले में चार आरोपियों को धर दबोचा.

अवैध संबंध बना मर्डर का कारण

बांदा डीएसपी अजय कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि में मुख्य आरोपी फूलचन्द्र के भतीजे सुशील की पत्नी सविता के मृतक पुन्ना से अवैध संबंध थे. जिसकी जानकारी होने पर उसने हत्या करने का साजिश रची और 13 जनवरी को घर मे पार्टी के बहाने बुलाया. इसके बाद मारपीट कर पुन्ना को अधमरा कर दिया, फिर उसके हाथ-पैर बांधकर सरसों के खेत मे फेंक दिया.

डीएसपी ने आगे बताया कि पुन्ना दो दिनों तक खेतों में पड़ा रहा. इधर, पुलिस और परिजन उसकी तलाश करते रहे. इसके बाद आरोपी ने अपने साथ कैलाश और दो महिलाओं संग 15-16 जनवरी को रात में खेत जाकर देखा तो पुन्ना जिंदा था. जिसके बाद चारों ने पुन्ना को पीट पीटकर मार डाला और शव को साइकिल में रखकर केन नदी किनारे बालू में दफना दिया. पकड़े जाने के डर से चारों ने मृतक पुन्ना के कपड़े और मोबाइल को भी जला डाला ताकि कोई भी साक्ष्य न बचे और लाश की पहचान न हो सके. हालांकि, अंत में पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर सभी सामान बरामद कर लिया और सभी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी.

पत्नी की हत्या की सजा काट रहा है फूलचंद्र

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्य आरोपी फूलचन्द्र 2012 से पत्नी की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा काट रहा है. इस बीच वह हाईकोर्ट के आदेश पर जमानत पर बाहर आया था. इसके अलावा दूसरे आरोपी कैलाश पर हत्या और गैंगेस्टर का मामला दर्ज है. फिलहाल, सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: ‘जबरन धर्म परिवर्तन करवाने वालों की अब खैर नहीं’, BJP सरकार विधानसभा में पेश करेगी धर्मांतरण विरोध विधेयक

UP News Uttar Pradesh up Crime news up crime news in hindi up news in hindi UP crime Banda crime News Banda Crime Banda News Banda Banda News in hindi state news state News in Hindi
      
Advertisment