Bihar Crime News: बिहार के बेगूसराय से एक हैरत में डाल देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 10वीं में पढ़ने वाले छात्र की मोबाइल गेम 'फ्री-फायर' से मोटिवेट होकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस वारदात में शामिल 3 नाबालिग समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं इन सभी के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो कारतूस बरामद किया है. पूरा मामला फुलवरिया थाना क्षेत्र के बारो भीठ्ठा गांव का है. मृतक की पहचान दसवीं के छात्र राहुल कुमार के रूप में हुई है.
हथियार सहित हुए थे गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसपी मनीष और तेघरा डीएसपी डॉ. रविन्द्र मोहन प्रसाद ने बताया कि टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच की. अब इस मामले की गुत्थी सुलझा ली गई है. हत्या में शामिल राहुल के ही पांच दोस्तों को हथियार के साथ पकड़ा है.
इधर, तेघरा डीएसपी का कहना है कि घटना के बाद लगातार इस वारदात की तहकीकात की जा रही थी. इसी के बाद से एक बालिग और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया गया. फिर पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह कबूला और मर्डर केस के पीछे की कहानी बताई.
फ्री फायर गेम से मिला मोटिवेशन
पुलिस ने पकड़े आरोपियों की निशानदेही पर तीन अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया. साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार भी बरामद किये गये हैं. डीएसपी ने बताया कि यह सभी 6 लोग मिलकर आपस में फ्री-फायर गेम खेल रहे थे. इस दौरान कथित तौर पर उसी से मोटिवेटेड होकर उन्होंने राहुल को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. फिर मृतक राहुल के पिता निरंजन यादव के आवेदन पर पुलिस ने अपराध की गंभीरता को समझते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
हत्या के बाद भाई को थमाई पिस्तौल
डीएसपी के मुताबिक पुलिस टीम ने तकनीकी एवं मैन्युअल तरीके से तफ्तीश करते हुए घटना में शामिल बारो भिट्ठा निवासी उपेन्द्र दास के 18 साल के बेटे मंजेश कुमार और एक नाबालिग युवक को पकड़ा. पूछताछ में नाबालिग युवक ने बताया कि हत्या के बाद उसने हथियार अपने भाई मंजेश कुमार को थमाए हैं.
सभी ने कबूला अपना गुनाह
इसके बाद पुलिस की टीम बारो भिट्ठा निवासी उपेन्द्र राम के घर पर पहुंची और छापेमारी कर उसके 22 साल के बेटे मंजेश कुमार और दो नाबालिग युवकों के साथ पकड़ा. मंजेश कुमार के घर से 1 देशी पिस्टल एवं उसमें लोड 2 गोली बरामद की गई हैं. पूछताछ करने पर पकड़े गए सभी युवकों ने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर लिया है. इसके बाद मंजेश कुमार को जेल तथा सभी नाबालिगों को CWC भेजा गया है.