Mandsaur Accident: मध्य प्रदेश के मंदसौर में दर्दनाक हादसा, बाइक से टकराकर कुएं में गिरी कार, 12 लोगों की मौत

Mandsaur Accident: मध्य प्रदेश के मंदसौर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक कार बाइक को टक्कर मारने के बाद कुएं में गिर गई. इस हादसे में दर्जनभर लोगों की मौत हो गई.

Mandsaur Accident: मध्य प्रदेश के मंदसौर में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जहां एक कार बाइक को टक्कर मारने के बाद कुएं में गिर गई. इस हादसे में दर्जनभर लोगों की मौत हो गई.

author-image
Suhel Khan
New Update
Mandsaur Accident 27 April 2025

मध्य प्रदेश के मंदसौर में दर्दनाक हादसा Photograph: (ANI)

Mandsaur Accident: मध्य प्रदेश के मंदसौर में रविवार को हुए एक दर्दनाक हादसे में दर्जनभर लोगों की मौत हो गई. दरअसल, मंदसौर जिले के नारायणगढ़ थाना क्षेत्र के चाकरिया गांव में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया. जहां चौपाटी पर एक कार ने पहले एक बाइक सवार को टक्कर मार दी. उसके बाद कार बेकाबू होकर कुएं में गिर गई. बताया जा रहा है कि कार में कुल 13 लोग सवार थे. हादसे में कुल 12 लोगों की मौत हो गई. मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने हादसे में 12 लोगों के मरने की पुष्टि की है. कुएं में गिरकर कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

जानें कैसे हुआ हादसा?

Advertisment

बताया जा रहा है कि बाइक को टक्कर मारने के बाद जैसे ही कार कुएं में गिरी, उसमें से एलपीजी का रिसाव होने लगा. जिससे कार में सवार लोगों का दम घुटने लगा. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. इस दौरान एक स्‍थानीय युवक भी कार सवारों को बचाने के लिए कुएं में कूद गया. लेकिन गैस रिसाव के चलते उसका भी दम घुट गया. जिससे उसकी भी मौत हो गई.

क्रेन की मदद से कुएं से बारह निकाली कार

हादसे की सूचना मिलते ही एसडीओपी, थाना प्रभारी, एसडीएम समेत बड़ी संख्‍या में पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए. उसके बाद बचाव कार्य शुरू किया गया. क्रेन की मदद से कार और सभी लोगों को कुएं से बाहर निकाला गया. कुएं से सिर्फ एक महिला, एक छोटी बच्‍ची और एक किशोर को जिंदा निकाला गया है. जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बाइक सवार की भी हुई मौत

बताया जा रहा कि कार ने अनियंत्रित होकर जिस बाइक सवार को टक्कर मारी थी. वह बुजुर्ग थे. हादसे में उनका पैर बुरी तरह से टूट गया. लेकिन कुछ देर बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. बुजुर्ग मंदसौर जिले के आबाखेड़ी गांव के रहने वाले थे. उनका नाम गोबर सिंह चौहान बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, कुएं की मुंडेर नहीं बनी थी, जिसके चलते कार तेज रफ्तार से कुएं में गिर गई. कार सवारों को बचाने के लिए कुएं में कूदे शख्स मनोहर सिंह (40) का भी गैस से दम घुट गया. जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Delhi Fire: रोहिणी के सेक्टर-17 में लगी भीषण आग में 800 झुग्गियां जलकर राख, दो बच्चों की मौत

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: भारतीय नौसेना ने अरब सागर में किया मिसाइल और हथियार परीक्षण, पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश

madhya-pradesh-news madhya pradesh news in hindi MP Accident MP Accident news
Advertisment