Delhi Fire: रोहिणी के सेक्टर-17 में लगी भीषण आग से 800 झुग्गियां जलकर राख, दो बच्चों की मौत

Delhi Fire: राजधानी दिल्ली में रविवार को भीषण अग्निकांड हो गया. जिसमें 800 झुग्गियां जलकर राख हो गई. हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई. घटना रोहिणी के सेक्टर-17 करी है. दमकर की करीब दो दर्जन गाड़ियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Delhi Fire: राजधानी दिल्ली में रविवार को भीषण अग्निकांड हो गया. जिसमें 800 झुग्गियां जलकर राख हो गई. हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई. घटना रोहिणी के सेक्टर-17 करी है. दमकर की करीब दो दर्जन गाड़ियों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Fire 27 April

रोहिणी के सेक्टर-17 में भीषण अग्निकांड Photograph: (ANI)

Delhi Fire: रोहिणी के सेक्टर-17 में स्थित झुग्गियों में रविवार दोपहर भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में करीब 800 झुग्गियां जलकर राख हो गई. जबकि हादसे में दो बच्चों की भी मौत हो गई. आग लगने के बाद झुग्गियों में रखे कई गैस सिलेंडर भी फट गए. साथ ही आसपास मौजूद कई पेड़ भी झुलस गए. हादसे  की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 20 गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं. लेकिन तब तक आग ने सैकड़ों झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया. फायर ब्रिगेड के कर्मचारी जब तक आग पर काबू पाते तब तक करीब 800 झुग्गियां जलकर राख हो गईं. 

Advertisment

भीषण अग्निकांड में दो बच्चों की गई जान

बताया इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई. मरने वालों की पहचान तीन वर्षीय बच्ची सादिया और चार साल के आलम के रूप में हुई. बच्चों के पिता मिट्टठू ने बताया कि वह और उनकी पत्नी रोजाना की तरह रविवार को भी काम पर गए थे, दोपहर करीब तीन बजे उन्हें सूचना मिली की उनकी झुग्गी में आग लग गई. सूचना मिलने के बाद वह घर पहुंचे. वहां पहुंचकर उन्होंने बच्चों की तलाश शुरू की. तब उन्हें अपने बच्चे जली हुई हालत मिले लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

दमकल की गाड़ियों के देर से पहुंचने का लगा आरोप

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों पर भी स्थानीय लोगों का गुस्सा देखने को मिला. लोगों ने आरोप लगाया कि दमकल की गाड़ियां काफी देरी से मौके पर पहुंचीं. जिसके चलते गुस्साए लोगों ने दमकर की गाड़ी का शीशा फोड़ दिया. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

कई दुकानें भी जलकर हुईं खाक

पीड़ितों के मुताबिक, इस अग्निकांड में कबाड़ गोदाम और राशन की दुकान भी जलकर खाक हो गई. इसके साथ ही लोगों के लाखों रुपये के गहने, जरूरत का सामान और नकदी भी आग की भेंट चढ़ गई. बता दें कि इससे पहले बीते सोमवार (21 अप्रैल) को लॉरेंस रोड स्थित जूते-चप्पल बनाने वाली चार मंजिला फैक्ट्री में आग लग गई थी. इस आग ने दो अन्य फैक्ट्रियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. दमकल की करीब 20 गाड़ियों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया था.

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: जांच में हाथ लगा अहम सुराग, खुद को बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ा था फोटोग्राफर, सेना से जुड़ा चश्मदीद सामने आया

ये भी पढ़ें: Pahalgam Terror Attack: भारतीय नौसेना ने अरब सागर में किया मिसाइल और हथियार परीक्षण, पाकिस्तान को दिया कड़ा संदेश

Delhi Fire Delhi Fire case Delhi news in hindi Delhi Fire Death Delhi Fire Breakout
      
Advertisment