logo-image

भोपाल में ईदगाह हिल्स का नाम बदलने की मांग, प्रोटेम स्पीकर बोले- गुरु नानक टेकरी से नाम जाने जाए स्थान

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स का नाम बदलने की मांग जोर पकड़ने लगी है. ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरु नानक टेकरी रखने की मांग की जा रही है.

Updated on: 03 Dec 2020, 07:31 AM

भोपाल:

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ईदगाह हिल्स का नाम बदलने की मांग जोर पकड़ने लगी है. ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर गुरु नानक टेकरी रखने की मांग की जा रही है. इसी कड़ी में सिख समुदाय के प्रतिनिधियों ने बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा से मुलाकात की और ईदगाह हिल्स का नाम बदलकर 'गुरु नानक टेकरी' रखने का अनुरोध किया. इसके साथ ही सिख समुदाय के लोगों ने रामेश्वर शर्मा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

यह भी पढ़ें: मुसलमान भी मानते हैं सूर्यग्रहण को अशुभ, जानें 5 रोचक तथ्‍य 

सिख समुदाय के लोगों की इस मांग का प्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भी समर्थन किया है. उन्होंने कहा, 'ईदगाह अपनी जगह पर रहेगा, यहां तक कि नमाज भी अदा की जाएगी. लेकिन उस स्थान को 'गुरु नानक टेकरी' के नाम से जाना जाना चाहिए. मैं सभी से इसे 'गुरु नानक टेकरी ’कहने का अनुरोध करूंगा. मैं यह ज्ञापन सीएम को सौंपूंगा.'