Seoni Bus Accident: देश की धड़कन कहे जाने वाले मध्य प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है. दिन निकलते ही यहां से दर्दनाक हादसे ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. दरअसल सिवनी जिले के केवलारी थाना क्षेत्र स्थित लोपा गांव के पास बड़ा हादसा हो गया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव की सुरक्षा में तैनाती के लिए जा रही पुलिसकर्मियों की बस पलट गई. ये हादसा इतना भयावह था कि तीन पुलिसकर्मियों की मौके पर ही मौत हो गई.
कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के मुताबिक 35वीं बटालियन के एसएफ जवानों को लेकर ये बस जा रही थी. उसी दौरान एक कार से टकराने के बाद बस का संतुलन बिगड़ गया और बस पलट गई. इस हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि 21 जवानों के घायल होने की भी सूचना है.
यह भी पढ़ें - पश्चिम बंगाल में ED के बाद अब एनआईए टीम पर भीड़ ने किया हमला, गाड़ियों पर किया पथराव
#WATCH | Madhya Pradesh: The bus carrying SF soldiers of the 35th battalion overturned after colliding with a car near Lopa village of Kewalari police station area, Seoni district leaving 3 police personnel dead & 21 injured.
The bus was carrying police personnel for CM duty in… pic.twitter.com/AglQ7VFvjr
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 6, 2024
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों का अन्य दल मौके पहुंचा. इस बीच स्थानीय लोगों ने भी बस पलटने के बाद जवानों को बाहर निकालने में मदद शुरू कर दी. इस हादसे में 21 जवानों के घायल होने के बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका उपचार चल रहा है.
बता दें कि बस मंडला जिले में मुख्यमंत्री के ड्यूटी के लिए जवानों को लेकर जा रही थी. फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं उच्च अधिकारियों भी अस्पताल में घायलों का हाल चाल जानने के लिए पहुंच गए हैं.
हादसे के बाद वीडियो आया सामने
इस दर्दनाक हादसे के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि अस्पताल के बेड पर जख्मियों का इलाज चल रहा है. किसी के सिर में तो किसी को पैर में गंभीर चोट आई है.
यह भी पढ़ें - Child Trafficking: दिल्ली में CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी, बच्चा चोरी गैंग का पर्दाफाश, 8 नवजात के रेस्क्यू किए
HIGHLIGHTS
- मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में बड़ा हादसा
- पुलिसकर्मियों से भरी बस पलटी, सीएम की ड्यूटी में तैनाती के लिए जा रही थी बस
- 3 जवानों की मौत, 21 पुलिसकर्मी हुए घायल
Source : News Nation Bureau