/newsnation/media/media_files/2025/02/18/34EdZ95pAzuRSnV7l8rD.jpg)
Bhind Road Accident
Bhind Road Accident: मध्य प्रदेश में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आठ लोग घायल हो गए. हादसा सुबह पांच बजे हुआ. सभी लोग शादी समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. घटना मध्य प्रदेश के भिंड जिले की है.
ये है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, जिले के जवाहरपुरा गांव के पास नेशनल हाईवे 719 पर मंगलवार तड़के पांच बजे एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े एक लोडिंग वाहन को टक्कर मार दी. टक्कर के कारण लोडिंग वाहन में बैठे पांच लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, आठ लोग घायल हो गए. सभी लोग भिंड के भवानीपुरा गांव के रहने वाले है. वे लोग जवाहरपुरा से एक शादी समाहोर में शामिल होकर लौट रहे थे.
Bhind, MP: A speeding dumper collided with a bike and a pickup near Jawaharpura on Bhind-Etawah Road, killing five people on the spot and injuring 17 others. The injured were rushed to the district hospital. Family members blocked the road in protest, and heavy police force was… pic.twitter.com/AfqKUYpele
— IANS (@ians_india) February 18, 2025
स्थानीय लोगों ने की नारेबाजी
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे पर जाम लगा दिया. उन्होंने भिंड के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक और सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया.
ये खबर भी पढ़ें- Sidhi Accident: मध्यप्रदेश के सीधी में खाई में गिरी बोलेरो, महाकुंभ जा रहे तीन दोस्तों की मौत
हादसे में इनकी गई जान
- गुड्डी पत्नी कौशल
- अरुण पुत्र कौशल
- राजकुमारी पुत्री महिपाल
- प्रद्युम्न पुत्र काशीराम
- हेमलता पत्नी प्रद्युम्न
रविवार को भी हादसे में गई थी एक की जान
स्थानीय लोगों ने कहा कि हाईवे के संकरे और ज्यादा ट्रैफिक होने की वजह से यहां अक्सर हादसे होते रहते हैं. रविवार को भी एक कंटेनर ने शादी से वापस लौट रहे बाइक सवार को कुचल दिया था. इस घटना के चौबीस घंटे के अंदर फिर से दूसरा हादसा हो गया. बता दें कि स्थानीय लोग काफी समय से इस हाइवे को सिक्सलेन और फोरलेन बनाने की मांग कर रहे हैं. लेकिन अब तक हाईवे का चौड़ीकरण नहीं हुई है. इसी वजह से लोग प्रशासन का विरोध कर रहे हैं.
ये खबर भी पढ़ें- MP : बारात में घोड़ी पर सवार दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत, वीडियो में कैद हुआ पूरा वाकया