जुड़वा चोरों ने किया पुलिस की नाक में दम, 'धूम 3' स्टाइल में करते थे चोरी

MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले से दो जुड़वा चोर गिरफ्तार हुए हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया था. दोनों ही फिल्म 'धूम 3' के अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Rewa Theft case

Rewa Theft case Photograph: (social)

MP News: मध्य प्रदेश के मऊगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने दो ऐसे जुड़वा भाइयों को गिरफ्तार किया है जो फिल्म 'धूम 3' स्टाइल में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. दोनों हमशक्ल होने का जमकर फायदा उठाते थे. बताया जा रहा है कि दोनों की चालाकी को देख पुलिस भी अपना सिर खुजला रही है.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक पुलिस ने एक चोरी की वारदात का खुलासा किया था, जिसके तहत दो जुड़वा भाई समेत 3 चोर पुलिस के हत्थे चढ़े थे. बताया जा रहा है इन चोरों ने पुलिस के नाक में दम कर दिया था. पकड़े गए दोनों भाइयों का नाम सौरभ वर्मा और संजीव वर्मा है. दोनों इतने चालाक हैं कि पुलिस को कई बार चकमा दे चुके हैं. 

मीडिया के अनुसार जब भी ये दोनों किसी चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. तब वारदात के वक्त एक भाई किसी अन्य स्थान पर CCTV कैमरे की निगरानी में रहता था और उधर दूसरा भाई किसी अन्य स्थान पर अपने अन्य साथियों के साथ चोरी की वारदात को अंजाम देता था. इस तरह से एक भाई घटना को अंजाम देने के बाद दूसरे भाई की मदद से पुलिस को चकमा देकर खुद को निर्दोष साबित कर लेता था.

ऐसे पकड़ में आए शातिर

बीते दिनों 23 दिसंबर की रात मऊगंज थाना क्षेत्र के चाक मोड़ में रहने वाले सत्यभान सोनी के सूने आवास को इन शातिर चोरों ने निशाना बनाया था. बदमाशों ने घर के अंदर घुसकर अलमारी, पेटियों का ताला तोड़ा और उसमें रखे लाखो रुपए के जेवरात, नगदी पर हाथ साफ किया. पुलिस ने अपराध कायम करते हुए अज्ञात चोरों की तलाश शुरु की.

पुलिस होती रही गुमराह

पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीन चोरों को पुलिस ने पकड़ा था. एक रविशंकर विश्वकर्मा, दूसरा जगन्नाथ केवट जबकि तीसरा चोर सौरभ वर्मा है. सौरभ का हमशक्ल जुड़वा भाई संजीव वर्मा है. जो कि सौरभ जैसा ही दिखाई देता है. सौरभ वर्मा अपने साथियों के साथ जब भी चोरी की वारदात को अंजाम देता था, इसमें हमशक्ल भाई संजीव वर्मा खास भूमिका अदा करता थी. योजना के मुताबिक वारदात के वक्त हमशक्ल भाई किसी अन्य स्थान पर लगे CCTV कैमरे की निगानरी में रहता था, ताकि वारदात को अंजाम देने के बाद आसानी से पुलिस को चकमा दे सके.

एक ही डिजाइन के थे कपड़े 

दरअसल, जुड़वा भाई एक ही रंग और डिजाइन के कपड़े पहनते थे. पुलिस जब भी सौरभ वर्मा को दबोचती थी. तब सबूत के तौर पर सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग दिखाकर वह बड़ी चालाकी से बच जाता था. दोनों जुड़वा भाई कभी एक साथ नहीं रहते थे. यहां तक कि पूरे गांव में भी सिर्फ कुछ ही लोग ऐसे होंगे जिन्हें ये पता होगा कि दो जुड़वा भाई भी रहते हैं.

यह भी पढ़ें: MP News: बुलडोजर कार्रवाई पर भारी पड़ी दबंगों की दबंगई, 500 पुलिस बल पर कर दिया पथराव, कई जवान घायल

मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार एक भाई हवालात में बंद हुआ तो दूसरा पैरवी करने पहुंचा, जिससे पुलिस दंग रह गई. सामने खड़े युवक को देखकर पुलिस कर्मियों के पैरों तले जमीन खिसक गई. वह हैरान थी की जिसे हमने हवालात के अंदर रखा है वह बाहर कैसे आ गया. धीरे धीरे पुलिस को कहानी समझ आने लगी दो जुड़वा भाइयों का चोरी का खेल खत्म हो गया. पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखों चोरी के रुपए जेवरात बरामद कर लिए हैं.

यह भी पढ़ें: टिकट के लिए पैसा नही था, तो ट्रेन के बोगी के नीचे ऐसे किया सफर, जानकर उड़ जाएंगे होश

state news MP News in Hindi madhya-pradesh Latest MP news MP Rewa News Rewa rewa news today state News in Hindi MP Crime news
      
Advertisment