मध्य प्रदेश में इटारसी से जबलपुर आने वाली दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है. ट्रेन की S-4 बोगी के नीचे पहिये के पास बने एक ट्रॉली में बैठक शख्स ने सफर किया. यह सफर एक दो किलोमीटर का नहीं बल्कि पूरे 250 किलोमीटर का सफर किया. इस खुलासा तब हुआ जब जबलपुर में प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के रोलिंग परीक्षण में आटर पर जांच चल रही थी.
इस दौरान रेलवे के कर्मचारियों ने S-4 बोगी के नीचे ट्राली पर एक व्यक्ति को लेटा हुआ पाया. जब उसने चिल्लाया तो वह बाहर निकलकर सामने आया. शख्स बाद में ट्रेन के नीचे से बाहर आया. यह सब देखकर सब हैरान रह गए.
शख्स ने यह सफर कैसे किया होगा लोग सोच में पड़ गए. कर्मचारियों ने उसे वहा से निकाला. उसने पूछताछ में बताया कि उसके पास टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं थो. उसने सफर के नीचे बनी इस जगह के जरिए सफर करना चाहा. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के सफर से जान का खतरा बना रहता है. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. रेलवे कर्मचारियों के यह देख होश उड़ गये.