टिकट के लिए पैसा नही था, तो ट्रेन के बोगी के नीचे ऐसे किया सफर, जानकर उड़ जाएंगे होश

मध्य प्रदेश में इटारसी से जबलपुर आने वाली एक्सप्रेस ट्रेन से एक चौकाने वाली घटना मिली है. उसने करीब 250 किलीटर का सफर किया. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
train and passenger in danger

passenger in danger (social media)

मध्य प्रदेश में इटारसी से जबलपुर आने वाली दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन से एक चौकाने वाली घटना  सामने आई है. ट्रेन की S-4 बोगी के नीचे पहिये के पास बने एक ट्रॉली में बैठक शख्स ने सफर किया. यह सफर एक दो किलोमीटर का नहीं बल्कि पूरे 250 किलोमीटर का सफर किया. इस खुलासा तब हुआ जब जबलपुर में प्लेटफॉर्म पर ट्रेन के रोलिंग परीक्षण में आटर पर जांच चल रही थी.

Advertisment

इस दौरान रेलवे के कर्मचारियों ने S-4 बोगी के नीचे ट्राली  पर एक व्यक्ति को लेटा हुआ पाया. जब उसने चिल्लाया तो वह बाहर निकलकर सामने आया. शख्स बाद में ट्रेन के नीचे से बाहर आया. यह सब देखकर सब हैरान रह गए. 

शख्स ने यह सफर कैसे किया होगा लोग सोच में पड़ गए. कर्मचारियों ने उसे वहा से निकाला. उसने पूछताछ में बताया कि उसके पास टिकट खरीदने के लिए पैसे नहीं थो. उसने सफर के नीचे बनी इस जगह के जरिए सफर करना चाहा. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह के सफर से जान का खतरा बना रहता है. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. रेलवे कर्मचारियों के यह देख होश उड़ गये.

Viral News Newsnationlatestnews newsnation madhya-pradesh newsnation.in Crime
      
Advertisment