logo-image

पुलिस अफसर की जुबान फिसली, बोला- जहां सोना होगा वहां सीता नाचेगी

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में ठगों को पकड़ने की कहानी सुनाते-सुनाते एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की जुबान फिसल गई और उन्होंने यहां तक कह दिया कि, "जहां सोना होगा वहां सीता नाचेगी."

Updated on: 17 Jan 2021, 09:45 AM

इंदौर:

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में ठगों को पकड़ने की कहानी सुनाते-सुनाते एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की जुबान फिसल गई और उन्होंने यहां तक कह दिया कि, "जहां सोना होगा वहां सीता नाचेगी." खजराना थाने क्षेत्र में पुलिस ने पांच लोगों को बाघ की खाल और कछुओं के साथ ठगी के आरोप में पकड़ा था.

ये भी पढ़ें- जहरीली शराब पीने से 'अंधे' हो रहे लोग, डॉक्टर ने बताई ये बड़ी वजह

ये ठग किस तरह से लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे, इस बात का पुलिस ने ब्यौरा दिया. पुलिस ने बताया कि इन ठगों के पास एक ऐसा बाट (लोहे का वजन तौलने वाला) था, जिसमें रामदरबार बना हुआ है. इसके साथ ही उसमें एक यंत्र भी लगा हुआ था. जिसके जरिए ये लोगों के साथ ठगी करते थे.

ये भी पढ़ें- Corona Vaccination: एमपी के इन शहरों में लगी वैक्सीन, CM शिवराज ने कही ये बातें

ठग लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए कहते थे कि जमीन में कहीं सोना होगा तो ये बाट हरकत करने लगेगा. इसी दौरान पुलिस अधीक्षक विजय खत्री ने थाना प्रभारी के हाथ से बाट लेकर कहा कि सीधा बताएं, "जहां सोना होगा वहां सीता नाचेगी."