PM Modi Birthday: अपने जन्मदिन पर इस राज्य को सौगात देंगे प्रधानमंत्री मोदी, पीएम मित्र पार्क का करेंगे उद्घाटन

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (17, सितंबर) को 75 साल के हो जाएंगे. अपने जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. इस दौरान वे राज्य को कई सौगात देंगे.

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (17, सितंबर) को 75 साल के हो जाएंगे. अपने जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. इस दौरान वे राज्य को कई सौगात देंगे.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi Birthday

अपने जन्मदिन पर मध्य प्रदेश को कई सौगात देंगे पीएम मोदी Photograph: (DD)

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार यानी 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो जाएंगे. अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. जहां वह राज्य को कई विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे. पीएम मोदी का ये दौरा मध्य प्रदेश के धार जिले के भैसोला गांव में होगा. इस दौरान पीएम मोदी देश में सात राज्यों में प्रस्तावित 'पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क' की शुरुआत मध्य प्रदेश से ही करने जा रहे हैं. 

Advertisment

दरअसल, धार जिले के भैंसोला में बनने वाले इस मेगा पार्क का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को करेंगे. बता दें कि इस पार्क को 2100 एकड़ में विकसित किया जाएगा. जो देश का पहला ऐसा परिसर होगा, जहां 5F चेन यानी फार्म, फाइबर, फैक्ट्री, फैशन और फॉरेन को एक ही स्थान पर पर जुड़ेगा. इस पार्क को पूरी तरह से सोलर एनर्जी से संचालित किया जाएगा. जिसमें जीरो लिक्विड डिस्चार्ज सिस्टम का इस्तेमाल होगा. जिससे पर्यावरण को हर प्रकार की हानि को रोका जा सके.

इतने लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

मध्य प्रदेश के धार  जिले में बनने वाले इस पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क में तीन लाख से ज्यादा लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा. इनमें धार, झाबुआ, आलीराजपुर और बड़वानी के आदिवासी श्रमिकों और हुनरमंद महिलाओं को प्राथमिकता देने की योजना है.

इन राज्यों में भी बनेंगे पीएम मित्र पार्क

मध्य प्रदेश के अलावा पीएम मित्र पार्क का निर्माण तमिलनाडु के विरुद्धनगर, तेलंगाना के वारंगल, गुजरात के नवसारी, कर्नाटक के कलबुर्गी, उत्तर प्रदेश लखनऊ और महाराष्ट्र अमरावती में किया जाएगा. बता दें कि पीएम मित्र पार्क का कार्य प्रारंभिक स्तर पर है. यह एक ऐसा पार्क है जहां विदेशी कंपनियों के लिए लॉजिस्टिक हब, वेयरहाउस और बड़े पार्किंग एरिया का भी निर्माण किया जाएगा. जहां कंपनियां अपने कंटेनर और ट्रक को आसानी से खड़ा कर सकेंगी.

पार्क में मिलेंगी ये सुविधाएं

बता दें कि पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क में प्लग एंड प्ले यूनिट्स उपलब्ध होंगी. इन पार्कों में उद्योगों को केवल प्लॉट्स के अलावा तैयार शेड भी मिलेगा. जिनमें बिजली और पानी की सुविधा पहले से उपलब्ध होगी. इसके साथ ही 81 प्लॉट सूक्ष्म और छोटे उद्योगों के लिए तय किराए पर उपलब्ध होंगे. इन पार्कों में आधुनिक ढांचे के साथ तमाम सुविधाएं मिलेंगी. इन पीएम मित्र पार्कों में लॉजिस्टिक हब, वेयरहाउस और बड़ा पार्किंग एरिया होगा, जहां कंटेनर और ट्रकों को आसानी से खड़ा किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: ITR: एक दिन और बढ़ी इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की आखिरी तारीख, इसके बाद नहीं मिलेगा मौका

ये भी पढ़ें: Dehradun Cloudburst: सहस्रधारा में बादल फटने से मची भारी तबाही, होटल और दुकानें बहीं, कई लोग लापता

PM Modi Madhya Pradesh visit pm modi mp visit PM modi PM Modi Birthday
Advertisment