Patanjali की मध्य प्रदेश में कृषि क्रांति का आगाज, किसानों की खुलेगी किस्मत

Patanjali: मध्य प्रदेश के मऊगंज की बंजर और ऊसर भूमि अब किसानों की समृद्धि का द्वारा खोलेगी. इसके साथ ही विकसित विंध्य का एक नया अध्याय भी जोड़ेगा. इससे किसानों की आय, रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

Patanjali: मध्य प्रदेश के मऊगंज की बंजर और ऊसर भूमि अब किसानों की समृद्धि का द्वारा खोलेगी. इसके साथ ही विकसित विंध्य का एक नया अध्याय भी जोड़ेगा. इससे किसानों की आय, रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Patanjali in Mauganj

Patanjali Photograph: (news nation)

MP News: मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले की वर्षों से उपेक्षित पड़ी बंजर और ऊसर भूमि अब किसानों की समृद्धि की राह खोलेगी. इस दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला एवं विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में भूमि की रजिस्ट्री कॉपी का हस्तांतरण पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण को किया गया. इस अवसर पर आचार्य बालकृष्ण ने मऊगंज के जिलाधिकारी संजय कुमार जैन के साथ भूमि का निरीक्षण किया और भावी योजनाओं पर चर्चा की.

क्या है इस योजना का उद्देश्य

Advertisment

आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि श्रद्धेय स्वामी रामदेव जी के नेतृत्व में पतंजलि योगपीठ का उद्देश्य किसानों की समृद्धि और ग्रामीण विकास को बढ़ावा देना है. उन्होंने बताया कि मऊगंज के ग्राम घुरेहटा में औद्योगिक नीति और निवेश प्रोत्साहन के तहत एक समग्र औद्योगिक पार्क की स्थापना की जाएगी. इस योजना का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना, रोजगार के अवसर सृजित करना और स्थानीय क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाना है.

किसानों को आधुनिक सुविधाएं

इस औद्योगिक पार्क में फसल विविधीकरण, प्रशिक्षण केंद्र, बीज उत्पादन इकाइयां, प्राथमिक प्रसंस्करण केंद्र जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी. इससे किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, गुणवत्तापूर्ण संसाधनों और बाजार तक सीधी पहुंच मिलेगी. साथ ही, पतंजलि की ओर से शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ भी स्थानीय लोगों को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: Baba Ramdev Tips: वजन घटाने के लिए बाबा रामदेव ने बताया ये अचूक उपाय, थुलथुला पेट हो जाएगा अंदर

किसानों का आय में बढ़त

आचार्य बालकृष्ण ने यह भी कहा कि इस परियोजना के सफल कार्यान्वयन से किसानों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि होगी. रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों पर निर्भरता घटेगी और जल संरक्षण के उपायों को बढ़ावा मिलेगा. यह परियोजना प्रदेश में स्थायी कृषि प्रणाली की स्थापना की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगी.

पर्यटन और सामाजिक वकास को मिलेगा नया आयाम

इस अवसर पर आरओ एमपीआईडीसी लिमिटेड, रीवा के कार्यकारी निदेशक यू.के. तिवारी, महाप्रबंधक नवेंदु शुक्ला और कार्यपालन यंत्री के.के. गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. परियोजना के माध्यम से न केवल कृषि बल्कि क्षेत्रीय पर्यटन और सामाजिक विकास को भी नया आयाम मिलेगा.

यह भी पढ़ें: MP News: चलती बस में ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, बाइक को टक्कर मारती हुई ईंट के ढेर में घुसी, चालक की मौत

यह भी पढ़ें: Patanjali: फूड और वेलनेस इंडस्ट्री में पतंजलि फूड्स ला रहा है क्रांति, इस तरह से हेल्दी लाइफस्टाइल को दे रहा है बढ़ावा

MP News MP News in Hindi MP News Hindi madhya-pradesh Patanjali BABA RAMDEV Baba Ramdev Ayurveda rajendra shukla Rewa News state news state News in Hindi
Advertisment