/newsnation/media/media_files/2025/01/14/x1MnOvGGte9xxFT0nDBo.png)
Panna Video: बकरी चराने गए 10 साल के मासूम पर बाघ ने किया हमला, बैल को भी किया घायल Photograph: (social media )
Panna Video: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में बाघ के हमले का वीडियो सामने आया है. बाघ ने पहले बकरी चराने गए एक लड़के पर हमला किया जिससे वह घायल हो गया. बाद में बाघ ने एक बैल पर भी हमला किया जिसका किसी शख्स ने वीडियो बना लिया. अब वही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल, मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व की सीमा से लगी ग्राम पंचायत इटवां कलां के ग्रामीण बाघों की चहलकदमी से परेशान हो गए हैं. यहां बाघों की संख्या काफी बढ़ गई है. लोग शाम को अब घर से बाहर निकलने से डरने लगे हैं. फिर भी अगर कोई बाहर निकलता है तो उसे बाघ के हमले का सामना करना पड़ता है. यही वजह है कि अब गांव वाले भी डरे सहमे से नजर आते हैं और बाघ की खबर सुनते ही उन्हें लगता है कि कहीं किसी अपने पर ही हमला न हो गया हो.
ये भी पढ़ें: Mahakumbh : अमृत स्नान पर अब तक करीब डेढ़ करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी, तुर्की की मुस्लिम महिला बोली- आज सुकून मिला
बाघ ने किया हमला
ऐसा ही एक वाकया सामने आया है जहां 10 साल का लोकेंद्र आदिवासी जंगल में बकरी चराने के लिए गया तो झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया. जब बालक चीखा तो उसकी भाभी ने यह आवाज सुनी और किसी तरह पत्थर मारकर बाघ को भगा दिया. घायल बच्चे को गांव में लाया गया और उसे इलाज दिलवाया गया. फिर इसकी सूचना वनकर्मियों को दी गई. बाद में पता चला कि बाघ ने एक बैल को भी घायल कर दिया था.
Panna Video: बकरी चराने गए 10 साल के मासूम पर बाघ ने किया हमला, बैल को भी किया घायल pic.twitter.com/hD1e2gVfks
— Shyam Sundar Goyal (@ssgoyalat) January 14, 2025
ये भी पढ़ें:Mahakumbh : Google सर्च में आया खास फीचर, महाकुंभ टाइप करते ही हो रही 'फूलों की बारिश'
फॉरेस्ट रेंजर ने बताया मामला
इस मामले में फॅारेस्ट रेंजर रोहित पुरोहित ने बताया कि सोमवार शाम की घटना है. घायल बालक को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है. घटनास्थल के आसपास सर्चिंग की जा रही है. हमला करने वाले जानवर के पगमार्ग चिन्हित किए जा रहे हैं. इस बारे में हम यह भी कोशिश करेंगे कि गांव वाले भयभीत न हों.