Viral Video: पानी के कुंड में कूदकर टाइगर ने क‍िया सांभर का श‍िकार

नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से आज बाघ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बाघ अपने शिकार को पकड़ता और घसीट कर ले जाता नजर आ रहा है.   

नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से आज बाघ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बाघ अपने शिकार को पकड़ता और घसीट कर ले जाता नजर आ रहा है.   

author-image
Shyam Sundar Goyal
एडिट
New Update
narmadapuram tiger hunted sambhar by jumping into the water pool

Narmadapuram: पानी के कुंड में कूदकर टाइगर ने क‍िया सांभर का श‍िकार, सामने आया Exclusive Video Photograph: (Social Media )

Narmadapuram: जंगल में बाघ श‍िकार तो रोज ही करता है लेक‍िन श‍िकार का वीड‍ियो बहुत कम ही बाहर आ पाता है क्‍योंक‍ि जब शेर भूखा होता है तो फ‍िर उसके सामने क‍िसी इंसान को जाने में खतरा ही है. ऐसा ही एक वीड‍ियो सामने आया है जहां एक टाइगर ने सांभर का श‍िकार क‍िया और फ‍िर उस  श‍िकार को जंगल में खींचकर ले गया. पर्यटकों ने इस नजारे को कैमरे में कैद कर लिया.

Advertisment

नर्मदापुरम जिले के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से आज बाघ का एक वीडियो सामने आया है जिसमें बाघ अपने शिकार को पकड़ता और घसीट कर ले जाता नजर आ रहा है.   यह वीडियो एसटीआर के चुरना जोन के भीमकुंड का सफारी के दौरान का है. 

ये भी पढ़ें: Pratapgarh: ह‍िंदू लड़क‍ियों के आपत्‍त‍िजनक वीड‍ियो बनाकर Insta पर करता था वायरल, पुल‍िस ने क‍िया हाशमी को अरेस्‍ट

टाइगर ने क‍िया सांभर का श‍िकार 

वीडियो में बाघ रुद्रा बताया गया है जिसने सांभर का शिकार किया है. सांभर टाइगर से बचकर भागते हुए पानी के कुंड में जा गिरी. लेक‍िन टाइगर ने भी श‍िकार का पीछा नहीं छोड़ा और टाइगर ने कुंड में कूदकर सांभर को दबोच लिया. सांभर को मारने के बाद उसे जंगल में घसीटते हुए ले गया. पर्यटकों ने बाघ के शिकार के इस दृश्य का वीडियो बना लिया.

बाघ के श‍िकार का पहले भी सामने आया था वीड‍ियो 

इससे पहले जनवरी महीने में ही एक वीड‍ियो सोशल मीड‍िया पर काफी वायरल हुआ था ज‍िसमें अपने शिकार को लेकर बाघ जाता द‍िखा. पन्ना टाइगर रिजर्व पार्क से यह रोमांचकारी वीडियो सामने आया था जहां शान से अपने शिकार को लेकर बाघ जाता द‍िखा था. पर्यटकों ने सोशल मीडिया पर यह वीडियो डाला था. उस वीड‍ियो में बाघ, छोटे ह‍िरण को अपने जबड़े में दबाए हुआ जाता द‍िख रहा था ज‍िसे जंगल सफारी के दौरान पयर्टकों ने कैप्‍चर कर ल‍िया था. 

ये भी पढ़ें: CCTV: कन्‍नौज रेलवे स्‍टेशन हादसे का सामने आया वीड‍ियो, धड़-धड़ाकर ग‍िरती द‍िखी छत

MP News MP News in Hindi MP News Hindi MP News Latest madhya-pradesh viral tiger video tiger video Jungle Safari Video tiger Video state news State News Hindi Tiger Video Viral MP News Today Madhya Pradesh Aaj Ki News state News in Hindi
      
Advertisment