Ujjain News: बिजली का बकाया बिल वसूलने पहुंची MPEB की टीम पर हमला, कर्मचारियों के साथ मारपीट, मामला दर्ज

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में बिजली का बकाया बिल वसूलने पहुंची टीम के ऊपर हमला हो गया. बताया जा रहा है कि इस मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में बिजली का बकाया बिल वसूलने पहुंची टीम के ऊपर हमला हो गया. बताया जा रहा है कि इस मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
ujjain MPEB employees beaten up

ujjain MPEB employees beaten up(demo pic) Photograph: (Social)

MP Crime News: मध्य प्रदेश के उज्जैन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एमपीईबी की टीम पर हमला हो गया. बताया जा रहा है कि बिजली का बिल वसूलने आई एमपीईबी की टीम के कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की गई. पूरा मामला उज्जैन के सेलारी गांव का बताया जा रहा है.  

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन के घट्टिया थाना के पानबिहार पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सेलारी में पानबिहार विघुत वितरण केंद्र की टीम बिजली का बकाया राशि वसूलने पहुंची थी. इस दौरान तीन आरोपियों ने टीम पर हमला ही बोल दिया. आरोपियों ने कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान सभी सड़क से नीचे गड्डे में गिर जाते हैं. बावजूद इसके आरोपी नहीं रुकते और मारपीट जारी रखते हैं. 

यह भी पढ़ें: MP News: दमोह में गरीब महिलाएं कर रही हैं घर बैठे कमाई, 'पीएम विश्वकर्मा योजना’ का उठा रहीं लाभ

ये है आरोपियों की पहचान

विघुत वितरण केंद्र की टीम के साथ मारपीट मामले को लेकर पानबिहार चौकी प्रभारी जयंत डामोर का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि MPEB की टीम राजस्व वसूली के लिए सेलारी गयी थी, जहां इनके साथ मारपीट हो गई. आरोपी विष्णुदास बैरागी के यहां 3100 रुपये, राधेश्याम बैरागी के यहां 11750 रुपये का घरेलू बिजली बिल बाकाया था.

यह भी पढ़ें: MP News: झाबुआ में डीजे संचालकों ने नेशनल हाइवे पर मचाया उत्पात, पुलिस पर किये पथराव, तनावपूर्ण हालात

अधिकारी ने आगे बताया कि वसूली के लिए टीम आरोपियों के घर पहुंची थी. इसी दौरान आरोपी विष्णुदास बैरागी, शुभम बैरागी, कान्हा बैरागी ने MPEB के लाइन मेन सियाराम बेलदार, मीटर रीडर राधेश्याम सोलंकी के साथ मारपीट की, जिसका वीडियो भी सामने आया है. इस दौरान आरोपियों ने 6 सदस्यीय टीम के साथ गाली गलौज भी की.

तीनों के खिलाफ एक्शन

एमपीईबी की टीम की तहरीर के आधार पर पानबिहार चौकी पुलिस आरोपी विष्णुदास बैरागी, शुभम बैरागी और कान्हा बैरागी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित धारा 132, 115(2), 296, 315 BNS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

यह भी पढ़ें: MP News: एमपी में किसानों को 5 रुपये में मिलेगा बिजली का कनेक्शन, सीएम मोहन यादव ने किया ऐलान

यह भी पढ़ें: MP News: बुलेट पर सवार गाड़ियों के कागजात चेक करने उतरे नकली दरोगा, चालकों से करने लगे मारपीट, फिर आ गई असली पुलिस

MP News madhya-pradesh-news madhya pradesh news in hindi Ujjain News MP Crime news Ujjain crime news Ujjain News in Hindi state news state News in Hindi
Advertisment