logo-image

MP : सीहोर में बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

MP : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में एक ढाई साल की बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल में जा गिरी. इस घटना के बाद में पूरे इलाके में हड़कंप मच गया, आनन-आनन में घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन की दी गई, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया

Updated on: 07 Jun 2023, 09:17 AM

New Delhi:

MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक ढाई साल की बच्ची खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई है. यह घटना मुंगावली गांव की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार बच्ची खेत में खेलते समय बोरवेल में ढाई साल की बच्ची गिर गई है.  बच्ची को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. सीहोर के कलेक्टर आशीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पथरीली जमीनी के कारण बचाव कार्य में समय लग रहा है. जैसे-जैसे हम ज़मीन खोद रहे हैं बच्ची और नीचे जा रही है. अभी बच्ची 50 फीट से ज्यादा नीचे फंसी है. उसे लगातार ऑक्सीजन दिया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि उसे जल्दी निकाल लिया जाए.

यह खबर भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: देश के इलाकों में तबाही ला सकता है चक्रवात 'बिपारजॉय', IMD का अलर्ट

मौके पर रातभर खुदाई का काम चला

कलेक्टर आशीष तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोग पूरी टीम के साथ यहां लगे हुए हैं. मौके पर रातभर खुदाई का काम चला है, लेकिन ज़मीन बहुत सख्त है. इसलिए हम अभी तक केवल 26-27 फुट नीचे तक पहुंच पाए हैं. जबकि हमारी मशीनें लगातार काम कर रही हैं. क्योंकि इस घटना को समय ज्यादा हो गया है, जिसके कारण बच्ची ज्यादा प्रतिक्रिया नहीं दे रही है. हालांकि बोरवेल में लगातार ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है. आशा की जा रही है कि बच्ची कुशल से होगी. 

यह खबर भी पढें- देश Wrestlers Protest: केंद्र ने पहलवानों के भेजा बातचीत का न्योता, बृजभूषण पर कसेगा शिकंजा?

MP : सीहोर में बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...