MP News: रीवा में पकड़ा गया रिश्वतखोर क्लर्क, 6 लाख 20 हजार के साथ रंगे हाथों दबोचा

MP News: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. ताजा मामला मऊगंज से सामने आया है, जहां एक क्लर्क को रंगे हाथों रिश्वतखोरी करते गिरफ्तार किया गया है.

MP News: मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. ताजा मामला मऊगंज से सामने आया है, जहां एक क्लर्क को रंगे हाथों रिश्वतखोरी करते गिरफ्तार किया गया है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
rewa clerk

rewa clerk Photograph: (Social)

MP News: मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला मऊगंज से सामने आया है. यहां लोकायुक्त ने शिक्षा विभाग के एक क्लर्क को रंगे हाथों में 6 लाख 20 हजार की रिश्व लेते रंगे हाथों पकड़ा है. गिरफ्तार शिक्षा विभाग के एक क्लर्क की पहचान हायक ग्रेड 3 (बड़े बाबू) राजाराम गुप्ता के रूप में हुई है.

Advertisment

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक राम निहोर साकेत ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि राजाराम गुप्ता ने उनके एरियर और अर्जित अवकाश की राशि 12 लाख 70 हजार रुपये का भुगतान करने के लिए कुल 50% यानी 6 लाख 20 हजार रुपये रिश्वत की डिमांड की थी.

ऐसे पकड़ा गया रिश्वखोर क्लर्क

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी क्लर्क ने पहले 30 हजार रुपये एडवांस के तौर पर फोनपे और चेक के जरिए ले लिए थे. फिर बुधवार को आरोपी शिकायतकर्ता से 50 हजार रुपये नकद और 5 लाख 40 हजार रुपये का चेक ले रहा था, तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथों धर दबोचा.

इस मामले को लेकर लोकायुक्त रीवा संभाग के डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार ने मीडिया को बताया कि आरोपी क्लर्क राजाराम गुप्ता को शिकायत की पुष्टि के बाद ट्रैप किया गया. आरोपी ने लगातार रिश्वत की मांग करते हुए धमकी दी थी कि यदि पैसे नहीं दिए गए तो भुगतान में देरी की जाएगी.

यह भी पढ़ें: नए साल में दिल्ली-NCR में और होगा चमन, नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे विमान, सोनीपत से दौड़ेगी हाइड्रोजन ट्रेन

आदत बन गई थी रिश्वतखोरी

ऐसा बताया जा रहा है कि क्लर्क राजाराम गुप्ता काफी समय से हर काम के बदले रिश्वतखोरी करता रहता था. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार की ऐसी घटना सामने आने एक बार फिर से कई सवाल खड़े कर दिए हैं.  

यह भी पढ़ें: Indore: नया साल इंदौर के लिए है खास, जनवरी में शुरू हो सकती है मेट्रो, सुरक्षा आयुक्त की मंजूरी का इंतजार

MP News in Hindi rewa crime news MP Crime news madhya pradesh bribe news Rewa News state news bribe news state News in Hindi
      
Advertisment