Indore: नया साल इंदौर के लिए है खास, जनवरी में शुरू हो सकती है मेट्रो, सुरक्षा आयुक्त की मंजूरी का इंतजार

Indore: इंदौर के लिए नया साल बेहद खास होने वाला है. यहां इसी महीने से मेट्रो रेल पटरी पर दौड़ सकती है. सितंबर 2023 में इस कॉरीडोर पर  रेल प्रायोगिक परीक्षण (ट्रायल रन) किया गया था.

Indore: इंदौर के लिए नया साल बेहद खास होने वाला है. यहां इसी महीने से मेट्रो रेल पटरी पर दौड़ सकती है. सितंबर 2023 में इस कॉरीडोर पर  रेल प्रायोगिक परीक्षण (ट्रायल रन) किया गया था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Indore Metro service

Indore Metro service Photograph: (Social)

Indore Metro: मध्य प्रदेश को भी जल्द मेट्रो की सौगात मिलने वाली है. यहां इंदौर में मेट्रो रेल सेवा इसी महीने यानी कि जनवरी से शुरू हो सकती है. बस मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त  (CMRS) की हरी झंडी का इंतजार है, क्योंकि मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (MPMRCL) की तैयारी अंतिम चरण में है. अधिकारियों  का कहना है कि CMRS से हरी झंडी मिलते ही मेट्रो रेल के संचालन की शुरूआत हो जाएगी. साथ ही दाव भी किया जा रहा है कि या तो इसी महीने जनवरी या फरवरी तक मेट्रो ट्रैक पर दौड़ती दिखेगी. 

Advertisment

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि शहर में गांधीनगर स्टेशन से सुपर कॉरिडोर के स्टेशन क्रमांक 3 के बीच लगभग 6 किलोमीटर के सर्वोच्च प्रातमिकता वाले कॉरीडोर पर मेट्रो ट्रेन का चलाई जाएगी. उन्होंने बताया कि सितंबर 2023 में इस कॉरीडोर पर  रेल प्रायोगिक परीक्षण (ट्रायल रन) किया गया था.

ट्रैक की बढ़ेगी लंबाई

इसके साथ ही मेट्रो का संचालन शुरू होने के बाद मार्ग की लंबाई में इजाफा किया जाएगा. इसपर कलेक्टर आशीष का कहना है कि अगर यहां मेट्रो का संचालन होना शुरू हो गया तो सड़क यातायात का दबाव में कम हो जाएगा. साथ ही लोग सुगमता के साथ कम समय में सफर तय कर सकेंगे.  

इधर, कॉरपोरेशन के अधिकारी ने बताया, MPMRCL की ओर से सीएमआरएस को जरूरी दस्तावेज सौंपने का काम अंतिम चरण में है. दस्तावेज सौंपने के बाद सीएमआरएस मेट्रो रेल के डिपो और स्टेशनों के निरीक्षण की तिथि तय कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे."

जरूर पढ़ें: सनातन धर्म पर केरल CM की विवादित टिप्पणी, BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने लिया आड़े हाथ, दिया ये चैलेंज

 तीन डिब्बों से होगी मेट्रो की शुरुआत

सूत्रों के मुताबिक शुरुआत में तीन डिब्बों की मेट्रो ट्रेन का संचालन किया जाएगा. इसमें यात्रियों की संख्या बढ़ने पर मेट्रो में तीन अतिरिक्त डिब्बे जोड़ दिए जाएंगे. यात्रियों की तादाद पर डिब्बों को बढ़ाने का फैसला निर्भर होगा. हालांकि, अभी की जानकारी के मुताबिक मेट्रो ट्रेन के एक डिब्बे में 300 यात्री सफर करेंगे और सीट पर बैठने वाले 50 यात्री शामिल हैं.

बता दें कि इंदौर में 14 सितंबर 2024 को मेट्रो ट्रेन परियोजना के पहले चरण नींव रखी गई थी.  इसकी लागत 7500 करोड़ रुपये है. वहीं दूसरी ओर शहर में गोल आकार वाला करीब 31.50 किलोमीटर लंबा मेट्रो ट्रेन का कॉरिडोर भी तैयार किया गया है. हालांकि, इस रूट पर बिखरी आबादी है, जिसके कारण मेट्रो रेल में शुरुआत में यात्रियों की कमी आ सकती है.

यह भी पढ़ें: नए साल में दिल्ली-NCR में और होगा चमन, नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे विमान, सोनीपत से दौड़ेगी हाइड्रोजन ट्रेन

MP News MP News in Hindi Metro Indore News Indore News in hindi state news Bhopal Indore Metro Indore Metro state News in Hindi
      
Advertisment