Crime News: MP में चाकू मारकर युवक की हत्या, आरोपी ने कहा- मेरी बहन पर बुरी नजर डालता था

Crime News: मध्य प्रदेश में एक व्यक्ति ने एक युवक की हत्या कर दी. क्योंकि वह उसकी बहन पर बुरी नजर रखता था और शादी करने का लालच भी देता था. पढ़ें पूरी खबर…

Crime News: मध्य प्रदेश में एक व्यक्ति ने एक युवक की हत्या कर दी. क्योंकि वह उसकी बहन पर बुरी नजर रखता था और शादी करने का लालच भी देता था. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Police file 1

File Photo

Crime News:मध्य प्रदेश में एक मजदूर की चाकू से हत्या हो गई है. कृषि उपज मंडी में मजदूर के ऊपर हमला किया गया था. हमला इतना खतरनाक था कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या की वजह चौंकाने वाली है. खास बात है कि जिस चाकू से आरोपी ने मर्डर किया है, उस चाकू से आरोपी ने अपनी बहन के जन्मदिन पर केक कटवाया था. घटना मध्यप्रदेश के गुना जिले की है. 

अब जानें क्या है पूरा मामला

Advertisment

जानकारी के अनुसार, मृतक का नाम अनिल करोसिया है और आरोपी का नाम अभिषेक टिंगा. अनिल अभिषेक की बहन के संपर्क में था. वह उससे कहता था कि मुझसे शादी कर लो. अनिल लालच भी देता था, कहता था कि अगर वह उससे शादी करेगी तो वह उसे सोने-चांदी से लाद देगा. ये बातें जब बहन ने अपने भाई अभिषेक को बताई तो मामला गंभीर हो गया. अभिषेक को ये बात नहीं पची और उसने दोस्तों के साथ मिलकर हत्या का प्लान बनाया. 

ये भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया ने निभाया वादा, लिलवारा के दिलेर युवा को 12 घंटे में ही ट्रैक्टर किया भेंट

अभिषेक ने इसी प्लान के ऑनलाइन ऑर्डर करके पांच चाकू मंगवाए. इसके बाद उन्होंने रेकी की. आरोपियों ने अनिल को फोलो करना शुरू कर दिया. इस बीच, अभिषेक को खबर मिली कि अनिल मंडी में है और शराब पी रहा है. जानकारी मिलते ही अभिषेक ने अपने दोस्तों के साथ अनिल को कृषि उपज मंडी में ही घेर लिया और चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद सभी मौके से फरार हो गए. 

हत्या करके बाद में आरोपी मौके से फरार हो गया 

अभिषेक का कहना है कि अनिल की उसकी बहन पर बुरी नजर थी. वह अश्लील बातें करता था. सोने-चांदी के गहनों से लादने का लालच देता था. अभिषेक के दोस्त की भाभी के साथ भी अनिल के संबंध थे. इसी वजह से दोनों दोस्तों ने साथियों के साथ मिलकर अनिल की हत्या की साजिश रची.

ये भी पढ़ें- Archana Tiwari Missing Case: 13 दिन बाद मिली बड़ी सफलता, नेपाल बॉर्डर से मिली अर्चना तिवारी

क्या बोले गुना एसपी

मामले में पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने बताया कि जिस चाकू से अभिषेक ने अपनी बहन के जन्मदिन पर Cake काटा था, उसी से उसने अनिल की हत्या कर दी. चाकू ऑनलाइन खरीदा गया था. अभिषेक हत्या के बाद एक गैंग भी बनाना चाहता था.

Crime news madhya-pradesh
Advertisment