/newsnation/media/media_files/2025/08/22/jyotiraditya-scindia-2025-08-22-14-44-13.jpg)
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बार फिर साबित किया है कि जब बात जनता से किए वादे की हो, तो वे उसे शब्द से पहले कर्म में बदलते हैं. बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे सिंधिया ने शिवपुरी जिले के लिलवारा गांव के बहादुर युवक गिरिराज की दिलेरी पर न सिर्फ सराहना की, बल्कि उसे नया ट्रैक्टर भेंट कर दिया और वो भी महज 12 घंटे के अंदर.
बाढ़ के बीच गिरिराज बना मसीहा
बता दें कि हाल ही में शिवपुरी के कई गांवों में भारी बारिश और बाढ़ ने तबाही मचा दी थी. इसी दौरान कोलारस विधानसभा क्षेत्र के लिलवारा गांव का युवक गिरिराज अपने ट्रैक्टर के सहारे कई लोगों को बाढ़ से निकालकर सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाता रहा.
उसने अपनी जान की परवाह किए बिना कई ग्रामीणों की जिंदगी बचाई. इस दौरान उसका ट्रैक्टर बाढ़ के गहरे पानी में फंस गया और इंजन पूरी तरह से खराब हो गया.
सिंधिया ने किया वादा, देंगे नया ट्रैक्टर
21 अगस्त की शाम जब ज्योतिरादित्य सिंधिया बाढ़ राहत कार्यों का जायजा लेने लिलवारा पहुंचे, तो उन्होंने गिरिराज की कहानी सुनी और वहीं मंच से नया ट्रैक्टर देने का वादा किया. खास बात यह है कि अगली ही सुबह, वादे के मुताबिक उन्होंने गिरिराज को नया ट्रैक्टर सौंप भी दिया. इससे न सिर्फ गांव में खुशी की लहर दौड़ गई, बल्कि गिरिराज की बहादुरी को भी सम्मान मिला.
"अब यह मेरा भी बेटा है" – सिंधिया
इस भावुक क्षण में सिंधिया ने गिरिराज की मां की ओर इशारा करते हुए कहा, 'अब यह केवल आपका बेटा नहीं, मेरा भी बेटा है.' इस एक वाक्य ने गिरिराज और उसके परिवार को सम्मान और आत्मीयता का अनुभव कराया.
गिरिराज बना नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा
गिरिराज की निःस्वार्थ सेवा और साहस को लेकर सिंधिया ने कहा कि "ऐसे युवाओं से ही देश की आत्मा जीवित रहती है." उन्होंने गिरिराज को गौरव और प्रेरणा का प्रतीक बताया और कहा कि समाज को ऐसे कर्मवीरों से सीखना चाहिए.