Archana Tiwari Missing Case: 13 दिन बाद मिली बड़ी सफलता, नेपाल बॉर्डर से मिली अर्चना तिवारी

मध्य प्रदेश की अर्चना तिवारी, जो 13 दिन पहले ट्रेन से लापता हो गई थीं, अब सुरक्षित मिल गई हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में नेपाल बॉर्डर के पास से बरामद किया गया.

मध्य प्रदेश की अर्चना तिवारी, जो 13 दिन पहले ट्रेन से लापता हो गई थीं, अब सुरक्षित मिल गई हैं. उन्हें उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में नेपाल बॉर्डर के पास से बरामद किया गया.

author-image
Deepak Kumar Singh
New Update

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लापता हुई अर्चना तिवारी आखिरकार मिल गई हैं. वह उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में भारत-नेपाल बॉर्डर के पास बरामद हुईं. आपको बता दें कि अर्चना 7-8 अगस्त की रात इंदौर-बिलासपुर नर्मदापुरम एक्सप्रेस से अचानक गायब हो गई थीं. इसके बाद से पुलिस लगातार उनकी तलाश में जुटी थी.

पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Advertisment

रानी कमलापति जीआरपी थाना की टीम को इस मामले में बड़ी सफलता मिली. पुलिस ने अर्चना को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया है और अब उन्हें भोपाल लाया जा रहा है. हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि वह वहां कैसे और क्यों पहुंचीं. इस बारे में जानकारी तभी मिल पाएगी जब पुलिस उनसे पूछताछ करेगी.

13 दिनों से थी लापता

अर्चना तिवारी कटनी जिले की रहने वाली हैं और इंदौर में रहकर सिविल जज की तैयारी कर रही थीं. वह रक्षाबंधन पर अपने घर जाने के लिए ट्रेन में सवार हुई थीं, लेकिन बीच रास्ते में लापता हो गईं. पिछले 13 दिनों से उनका परिवार बेहद परेशान था. उनकी बरामदगी से अब परिजनों ने राहत की सांस ली है.

इस बीच पुलिस ने ग्वालियर से कांस्टेबल राम तोमर को हिरासत में लिया था. उसने ही अर्चना का इंदौर से भोपाल का टिकट कराया था. हालांकि इस मामले में उसकी भूमिका क्या है, यह साफ नहीं हो पाया है. भोपाल रेलवे एसपी राहुल लोढ़ा ने कई दावों को खारिज किया है और कहा है कि पूरी सच्चाई अर्चना के बयान के बाद ही सामने आएगी.

फिलहाल पुलिस का ध्यान उन्हें सुरक्षित भोपाल लाने और परिवार से मिलाने पर है. इसके बाद ही पता चल सकेगा कि अर्चना अपनी मर्जी से नेपाल बॉर्डर तक पहुंचीं या किसी दबाव में. अब सबकी नजरें पुलिस की आगे की जांच और अर्चना के बयान पर टिकी हैं.


यह भी पढ़ें- Indore: दो सिर और चार हाथ वाली अनोखी बच्ची का हुआ जन्म, डॉक्टरों की टीम कर रही निगरानी


यह भी पढे़ें- MP: जबलपुर में खितौली बैंक डकैती का पर्दाफाश, 15 करोड़ का सोना चोरी, 4 आरोपी गिरफ्तार

madhya-pradesh-news Crime madhya pradesh news in hindi Madhya Pradesh News Today Archana Tiwari Missing Case Archana Tiwari Case
Advertisment