/newsnation/media/media_files/2025/08/18/twin-head-child-born-in-mp-2025-08-18-12-37-08.jpg)
Unique baby girl born in MP Photograph: (News Nation)
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के मोथापुरा गांव की रहने वाली सोनाली ने 13 अगस्त को इंदौर के एमटीएच अस्पताल में एक विशेष बच्ची को जन्म दिया. इस बच्ची का शरीर एक है, लेकिन उसके दो सिर, चार हाथ और दो दिल हैं. उसका सीना और पेट आपस में जुड़े हुए हैं, जबकि पैर सामान्य रूप से दो ही हैं. बच्ची की डिलीवरी सर्जरी के जरिए की गई और उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे इंदौर के एमवाय अस्पताल रेफर किया गया.
डॉक्टरों की टीम रख रही है निगरानी
फिलहाल बच्ची को एमवाय अस्पताल के पीआईसीयू (पेडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट) में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची की स्थिति अभी स्थिर है और राहत की बात यह है कि दोनों दिल सामान्य रूप से काम कर रहे हैं. हालांकि आगे की स्थिति समझने के लिए सोनोग्राफी और अन्य जांचें की जा रही हैं. मेडिकल भाषा में ऐसे बच्चों को कंजॉइंड ट्विन्स (जुड़वां बच्चे जो शरीर से जुड़े हों) कहा जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह के बच्चों की सर्जरी बेहद जटिल और जोखिमभरी होती है, क्योंकि उनके कई अंग आपस में जुड़े रहते हैं.
पहली संतान है, परिवार को अच्छे स्वास्थ्य की उम्मीद
यह सोनाली और उसके पति आशाराम की पहली संतान है. डॉक्टरों से परामर्श के बाद परिवार ने बच्ची को घर ले जाने का फैसला किया है. परिवार को उम्मीद है कि बच्ची स्वस्थ रहेगी. डॉक्टरों का कहना है कि यदि बच्ची की स्थिति अगले छह महीनों तक स्थिर रहती है, तो भविष्य में सर्जरी पर विचार किया जा सकता है, लेकिन यह प्रक्रिया बहुत कठिन होगी.
पहले भी हो चुके ऐसे मामले
आपको बता दें कि इंदौर में यह पहली बार नहीं है जब दो सिर वाले बच्चे ने जन्म लिया हो. कुछ महीने पहले भी ऐसी बच्ची का जन्म हुआ था, लेकिन वह 16 दिन तक ही जीवित रह पाई. डॉक्टरों का कहना है कि जुड़वां बच्चों के इस तरह जुड़े रहने का कारण गर्भावस्था के शुरुआती दिनों में भ्रूण का पूरी तरह अलग न हो पाना होता है. ऐसे मामलों को मेडिकल साइंस के लिए बड़ी चुनौती माना जाता है, वहीं समाज में यह खबरें चर्चा और जिज्ञासा का विषय बन जाती हैं.
यह भी पढ़ें- MP: जबलपुर में खितौली बैंक डकैती का पर्दाफाश, 15 करोड़ का सोना चोरी, 4 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें- कटनी की अर्चना तिवारी 8 दिन से लापता, ऑल इंडिया सर्च आदेश जारी