/newsnation/media/media_files/2025/08/15/katni-news-2025-08-15-23-55-02.jpg)
representational image Photograph: (social)
Katni: कटनी की रहने वाली अर्चना तिवारी 8 दिन से रहस्यमय तरीके से लापता हैं. 7 अगस्त को वह रक्षाबंधन मनाने के लिए इंदौर से कटनी जाने वाली नर्मदा एक्सप्रेस में सवार हुई थीं, लेकिन अपने गंतव्य तक कभी नहीं पहुंचीं. अब तक पुलिस और जीआरपी को उनकी कोई खबर नहीं मिल सकी है. मामले की गंभीरता देखते हुए रानी कमलापति स्टेशन जीआरपी ने देशभर के सभी SHO और SP को ऑल इंडिया सर्च आदेश जारी कर दिया है.
अर्चना इंदौर में रहकर सिविल जज बनने की तैयारी कर रही थीं. यात्रा के दौरान वह AC कोच B3 के बर्थ नंबर 3 पर रिजर्वेशन लेकर सफर कर रही थीं. 8 अगस्त की सुबह कटनी साउथ स्टेशन पर उनका परिवार उन्हें लेने पहुंचा, लेकिन न अर्चना वहां थीं और न ही उनका मोबाइल चालू था. चिंता में डूबे परिजनों ने उमरिया स्टेशन पर मौजूद उनके मामा को सूचित किया. मामा ने कोच में खोजबीन की तो केवल अर्चना का बैग मिला, जिसमें राखी, रूमाल और बच्चों के गिफ्ट रखे थे.
परिजनों के अनुसार, आखिरी बार रात 10 बजकर 16 मिनट पर अर्चना ने अपनी चाची से फोन पर बात की थी और बताया था कि वह भोपाल के पास हैं. इसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. लोकेशन ट्रैकिंग में फोन का अंतिम लोकेशन नर्मदापुरम जिले के नर्मदा रेलवे ब्रिज के पास मिला. इसके बाद होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीम ने नर्मदा नदी में तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा.
पुलिस ने आसपास के रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और ट्रैवल एजेंसियों को भी सूचना भेज दी है. जांच में अपहरण, हादसा या किसी अन्य कारण की आशंका पर काम हो रहा है. अब तक किसी भी संभावना को खारिज नहीं किया गया है.
अर्चना के भाई अभिषेक ने बताया कि पिता के निधन के बाद परिवार में वह भाई-बहन ही एक-दूसरे के सहारे हैं. हर साल रक्षाबंधन पर अर्चना घर आती थीं, लेकिन इस बार उनका यूं अचानक लापता होना परिवार और पूरे इलाके के लिए हैरानी का विषय है. परिजन उनकी सुरक्षित वापसी की उम्मीद में दिन-रात दुआ कर रहे हैं.
मामला अब पूरे देश में फैला दिया गया है, लेकिन 8 दिन बीतने के बाद भी अर्चना तिवारी का कोई पता नहीं चलना, घटना को और रहस्यमय बना रहा है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को अर्चना के बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी थाने या जीआरपी को सूचित करें.