MP: इंदौर से मेघालय घूमने गए पति-पत्नी सोहरा में लापता, सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने बरामद की बाइक

MP: मध्य प्रदेश के इंदौर से मेघालय घूमने गया एक दंपति सोहरा में लापता हो गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को सर्च ऑपरेशन के दौरान दंपति की बाइक मिली है. लेकिन दंपति का अभी तक कोई पता नहीं चला है.

MP: मध्य प्रदेश के इंदौर से मेघालय घूमने गया एक दंपति सोहरा में लापता हो गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस को सर्च ऑपरेशन के दौरान दंपति की बाइक मिली है. लेकिन दंपति का अभी तक कोई पता नहीं चला है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Meghalaya Tourism 026 May

इंदौर से मेघालय घूमने गए पति-पत्नी सोहरा में लापता Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)

MP: मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाला एक दंपति पिछले दिनों पूर्वोत्तर के राज्य मेघालय घूमने गया था. लेकिन सोहरा में दोनों पति-पत्नी लापता हो गया. परिजनों ने जब उनको कॉल किया तो उनका फोन बंद जा रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने दंपति की तलाश शुरू कर दी है. लेकिन इस दौरान पुलिस को दंपति की वो बाइक मिली है जिसे उन्होंने घूमने के लिए किराए पर लिया था, लेकिन दंपति का अभी तक कुछ पता नहीं चला है.

Advertisment

सोहरा इलाके में घूमते वक्त हुए लापता

मेघालय पुलिस के मुताबिक, दंपति मध्य प्रदेश के इंदौर से मेघालय घूमने आए थे. वहां पहुंचकर उन्होंने घूमने के लिए किराये पर एक बाइक ली. इसके बाद दोनों पति-पत्नी सोहरा इलाके में मौजूद पर्यटक स्थलों को घूमने के लिए चले गए. लेकिन इस दौरान दोनों लापता हो गए. परिवार के लोगों ने जब उन्हें कॉल किया तो उनका फोन भी बंद बता रहा है. फिलहाल पुलिस दोनों की तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि जिस बाइक से दोनों घूमने निकले थे, वह सोहरा से 15 किलोमीटर दूर से बरामद कर ली गई है. जबकि दंपति का कुछ पता नहीं चला है.

सोमवार को दी पुलिस ने घटना की जानकारी

बताया जा रहा है कि लापता हुआ दंपति मध्य प्रदेश के इंदौर के रहना वाला था. दोनों मेघालय घूमने गए थे. इस दौरान दोनों अचानक पूर्वी खासी हिल्स इलाके में चले गए और वहां से लापता हो गए. सोमवार को पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, दोनों की पहचान इंदौर के राजा रघुवंशी (29) और उसकी पत्नी सोनम के रूप में हुई है. हालांकि दोनों लापता हैं, फिलहाल दोनों की तलाश की जा रही है.

आखिरी बार सोहरा इलाके में दिखे थे दोनों

पुलिस के मुताबिक, पति-पत्नी जिस बाइक से घूमने निकले थे, वह सोहरा से 15 किमी दूर बरामद की गई है. आखिरी बार दोनों को सोहरा इलाके में देखा गया था. लापता राजा रघुवंशी के भाई गोविंद ने बताया कि दोनों लापता हैं और रविवार से ही दोनों के फोन भी बंद आ रहे हैं. सूचना मिलने के बाद से पुलिस की टीम दोनों की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है. 

ये भी पढ़ें: NIA ने CRPF जवान को दिल्ली से किया गिरफ्तार, पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप

ये भी पढ़ें: रूस का Su-57E स्टील्थ फाइटर फिर रहा ग्लोबल मार्केट में ठंडा, LIMA 2025 में नदारद रहा Fighter Jet

MP News Indore Raja Raghuvanshi Indore Couple Missing Indore Couple Meghalaya madhya-pradesh Search operation
      
Advertisment