/newsnation/media/media_files/2025/05/26/IPUEyMeH6NMirIbv7eSo.jpg)
NIA ने CRPF जवान को दिल्ली से किया गिरफ्तार Photograph: (File Photo)
Pakistani Spy: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने राजधानी दिल्ली से सीआरपीएफ के एक जवान को गिरफ्तार किया है. इस जवान पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि जांच एजेंसी ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान को पाकिस्तान के खुफिया अधिकारियों के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी जवान की पहचान मोती राम जाट के रूप में हुई है.
2023 से दे रहा था भारत की खुफिया जानकारियां
आतंकवाद रोधी एजेंसी ने एक बयान में कहा कि, मोती राम जाट पाकिस्तान के लिए जासूसी गतिविधियों में शामिल था और 2023 से पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित जानकारी साझा कर रहा था. जांच एजेंसी ने आगे कहा कि, "आरोपी मोती राम जाट जासूसी गतिविधि में सक्रिय रूप से शामिल था और 2023 से पाकिस्तान खुफिया अधिकारियों (PIO) के साथ राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी जानकारियां साझा कर रहा था. एजेंसी ने जांच में पाया है कि आरोपी जवान विभिन्न माध्यमों से पीआईओ से धन प्राप्त कर रहा था.
The National Investigation Agency (NIA) has arrested a CRPF personnel for sharing sensitive information with Pak-Intelligence officers. The accused, Moti Ram Jat, was actively involved in espionage activity and had been sharing classified information related to national security… pic.twitter.com/99PR7hAGm9
— ANI (@ANI) May 26, 2025
दिल्ली से की गई गिरफ्तारी
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने सीआरपीएफ जवानों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद उसे दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट की विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां से मोदी राम जाट को 6 जून तक के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया है. एजेंसी ने कहा कि फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.
ऑपरेशन सिंदूर के बाद से अब तक 15 जासूस गिरफ्तार
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था. जिसका बदला लेने के लिए भारत ने 6 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन किया. इस दौरान भारत के सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. जिमसें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. इस हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने भी भारत पर हमला किया. जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया.
चार दिनों तक चले संघर्ष के बाद 10 मई को पाकिस्तान ने घुटने टेक दिए और सीजफायर की मांग की. उसके बाद से दोनों देशों के बीच सीजफायर जारी है. हालांकि इस बीच देशभर से अब तक करीब 15 जासूसों को गिरफ्तार किया गया है जो पाकिस्तान को भारत के खुफिया जानकारी दे रहे थे. इसी कड़ी में सीआरपीएफ के जवान को भी गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें: 'भारत ने तोड़ीं दशकों पुरानी बेड़ियां', गुजरात के दाहोद मे बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ये भी पढ़ें: अभी-अभी Corona को लेकर आई बड़ी खबर, दिल्ली में मिले 100 से ज्यादा केस, क्या Lockdown की तरफ बढ़ रहा देश