अभी-अभी Corona को लेकर आई बड़ी खबर, दिल्ली में मिले 100 से ज्यादा केस, क्या Lockdown की तरफ बढ़ रहा देश

Coronavirus: देशभर में कोरोना मरीजों की 1,000 के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक हफ्ते के भीतर कोरोना के 99 मामलों का आना इस बात की तरफ इशारा करता है कि अभी वायरस पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है.

Coronavirus: देशभर में कोरोना मरीजों की 1,000 के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक हफ्ते के भीतर कोरोना के 99 मामलों का आना इस बात की तरफ इशारा करता है कि अभी वायरस पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
coronavirus new strain

coronavirus new strain Photograph: (News Nation)

Coronavirus: भारत समेत दुनियाभर में दहशत का पर्याय बना कोरोना वायरस एक फिर लोगों को डरा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरे देश में कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रहा है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना को 104 सक्रिय केस दर्ज किए गए हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि इनमें से 99 केस पिछले एक हफ्ते के भीतर ही दर्ज किए गए हैं. कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामले लोगों और स्वास्थ्य विभाग दोनों को लिए ही चिंता का विषय बना हुआ है. 

Advertisment

देशभर में कोरोना के 1,000 से ज्यादा केस मिले

वहीं, देशभर में कोरोना मरीजों की 1,000 के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक हफ्ते के भीतर कोरोना के 99 मामलों का आना इस बात की तरफ इशारा करता है कि अभी वायरस पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. इस बीच दिल्ली सरकार और हेल्थ डिपार्टमेंट ने कोरोना की निगरानी और जांच में तेजी लाने का फैसला लिया है. आंकड़ों की बात करें तो कोरोना के सबसे ज्यादा केस केरल में दर्ज किए हैं. यहां कोरोना के 430 मामले मिले हैं. इस क्रम में दिल्ली में 104 और महाराष्ट्र में 209 केस मिले हैं. जबकि कर्नाटक में 34 नए मामले मिले हैं, जिसके बाद राज्य में सक्रिय केसों की संख्या 47 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि गुजरात में कोरोना के 76 नए मामले मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कुल सक्रिय केसों की संख्या 83 हो गई है. 

दिल्ली से सटे राज्यों में कोरोना का हाल

देशभर में बात करें तो दिल्ली से सटे हरियाणा में कोरोना ने 8 नए मामले मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कुल सक्रिय केसों की संख्या 9 हो गई है. राजस्थान में 11 नए मामलों की साथ कुल कोरोना केसों की संख्या 13 हो गई है. वेस्ट बंगाल में भी कोरोना के 11 नए मामले देखे हैं, जिसके बाद में यहां कुल 12 केस हो गए हैं. देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में कोरोना के 15 केस मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लिया जा रहा है. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने कोरोना को लेकर एडवाइजरी जारी की है. एडवाइजरी में भीड़भाड़ वाली जगहों से परहेज करने की सलाह दी गई है. 

coronavirus Coronavirus Case in India Coronavirus Cases coronavirus new strain Coronavirus New Guidelines coronavirus cases in india Coronavirus New Case coronavirus cases in Delhi coronavirus case in delhi coronavirus new strain symptoms
      
Advertisment