'भारत ने तोड़ीं दशकों पुरानी बेड़ियां', गुजरात के दाहोद मे बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने दाहोद में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया.

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को दो दिवसीय गुजरात दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने दाहोद में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया.

author-image
Suhel Khan
New Update
PM Modi in dadod

गुजरात के दाहोद में पीएम मोदी की जनसभा Photograph: (DD/ANI)

PM Modi Gujarat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गुजरात के दाहोद में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद पीएम मोदी ने वहां मौजूद लोगों को भी संबोधित किया. पीएम मोदी ने कार्यक्रम के दौरान 24 हजार करोड़ की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शुभारंभ किया. इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा को भी संबोधित किया.

Advertisment

26 मई 2014 को पहली बार ली पीएम पद की शपथ

इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, आज के ही दिन 2014 पहली बार मैंने प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली थी. पीएम मोदी ने कहा कि गुजरात के सभी लोगों ने मुझे आशीर्वाद दिया. पीएम मोदी ने कहा कि इस सालों मे देश ने अकल्पनीय और भूतपूर्व फैसले लिए. पीएम ने कहा कि इन वर्षों में देश ने दशकों पुरानी बेड़ियों को तोड़ा है.

अंधकार से निकलकर विश्वास के उजाले में तिरंगा फहरा देश- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि देश हर सेक्टर में आगे बढ़ा है आज देश निराशा के अंधकार से निकलकर विश्वास के उजाले में तिरंगा फहरा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि आज हम 140 करोड़ भारतीय मिलकर अपने देश को विकसित भारत बनाने के लिए जी जान से जुटे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की तरक्की के लिए हमें जो कुछ भी चाहिए वह हम भारत में ही बनाएं ये आज के समय की मांग है.

हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा भारत- प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आज तेज गति से मैन्यूफैक्चरिंग की दुनिया में आगे बढ़ रहा है. देश की जरूरत के सामान का निर्माण हो या फिर दुनिया के अलग-अलग देशों में हमारे देश की बनी हुई चीजों का एक्सपोर्ट लगातार बढ़ रहा है. आज हम स्मार्टफोन से लेकर गाड़ियां, खिलौने, सेना के अस्त्र-शस्त्र, दवाएं ऐसे बहुत सारे सामान दुनिया के देशों में निर्यात कर रहे हैं. यही नहीं आज भारत रेल, मेट्रो और इसके लिए जरूरी टेक्नोलॉजी खुद बनाता भी है और दुनिया में एक्सपोर्ट भी करता है. पीएम मोदी ने कहा कि हमारे ये दाहोस इसका जीता जागता प्रमाण है.

ये भी पढ़ें: Indus Water Treaty: एक-एक बूंद के लिए तरसेगा पाकिस्तान, बनकर तैयार हो गया मास्टर प्लान

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान और तुर्की को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, कई सालों से चल रही है ये सीक्रेट प्लानिंग

PM modi Narendra Modi pm-modi-gujarat-visit Gujarat News in hindi PM Modi in Gujarat News
      
Advertisment