Pakistan Türkiye Relationship: भारतीय खुफिया एजेंसियों के मुताबिक, पिछले तीन सालों में पाकिस्तान और तुर्की के बीच ड्रोन को लेकर बड़े समझौते हुए हैं. इनमें से कई ड्रोन का इस्तेमाल हाल ही में भारत-पाक सीमा पर हुए तनाव में भी किया गया था.
2021 में हुआ था सबसे बड़ा ऑर्डर
साल 2021 में पाकिस्तान ने तुर्की से बड़ी संख्या में ड्रोन का ऑर्डर दिया था, जिसकी सप्लाई सफलतापूर्वक की जा चुकी है. इसके बाद 2023 और 2024 में दोनों देशों के रक्षा अधिकारियों के बीच कई बैठकें हुईं.
“स्ट्रैटेजिक थैंक्स” के लिए तुर्की पहुंचे शाहबाज़ शरीफ
इन दिनों पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ और आर्मी चीफ फील्ड मार्शल असीम मुनीर तुर्की के दौरे पर हैं. सूत्रों के अनुसार, यह दौरा तुर्की को “रणनीतिक धन्यवाद” देने के मकसद से हो रहा है क्योंकि तुर्की ने हाल ही में भारत के साथ हुए टकराव में पाकिस्तान का खुलकर समर्थन किया. रविवार को शरीफ ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैय्यप एर्दोआन से मुलाकात की और समर्थन के लिए आभार जताया.
पाकिस्तान को मिला था तुर्की से ट्रेनिंग सपोर्ट
भारतीय खुफिया एजेंसियों के कई अधिकारियों ने पुष्टि की है कि तुर्की ने समय-समय पर अपने ड्रोन एक्सपर्ट पाकिस्तान भेजे ताकि पाकिस्तानी सेना को ट्रेनिंग दी जा सके. एक ट्रेनिंग सेशन तो सीमा पर हालिया तनाव से ठीक पहले हुआ था.
सभी ड्रोन को किया तबाह
हालांकि भारतीय एयर डिफेंस ने सभी हाईटेक ड्रोन और UAV की घुसपैठ को नाकाम कर दिया. पाकिस्तान में भारत के अंदर 500 से अधिक ड्रोन अटैक किए थे, जिसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को निशाना बनाकर बर्बाद कर दिया था.
रक्षा, ड्रोन, और अब स्पेस टेक्नोलॉजी तक
सूत्रों के अनुसार, तुर्की और पाकिस्तान के रिश्ते दशकों पुराने हैं, लेकिन जुलाई 2021 के बाद इसमें नई जान आई है. पिछले तीन सालों में दोनों देशों ने मिलकर कई डिफेंस टेक्नोलॉजी, जैसे ड्रोन, फाइटर जेट्स, नेवल फ्रिगेट और बख्तरबंद गाड़ियां विकसित की हैं. दोनों देश अब सैटेलाइट टेक्नोलॉजी, साइबर डिफेंस और अंतरिक्ष अनुसंधान में भी साथ काम करने की योजना बना रहे हैं.
जनरल असिम मुनीर और तुर्की के जनरल की मुलाकात
एक अधिकारी के अनुसार, तुर्की थल सेना के प्रमुख जनरल सेलचुक बेयराक्तारोग्लू ने पाकिस्तान के चकला स्थित आर्मी हेडक्वार्टर्स का दौरा किया था.
यहां उन्होंने उस समय पाकिस्तान आर्मी के चीफ और अब फील्ड मार्शल बने जनरल असीम मुनीर से मुलाकात की.
इस चर्चा के मुख्य विषय रहे:
- ड्रोन तकनीक
- UAV/UCAV प्लेटफॉर्म
- संयुक्त उत्पादन और तकनीकी सहयोग
इस सहयोग में पाकिस्तान द्वारा तुर्की के Baykar कंपनी के हथियारबंद ड्रोन लेने और तुर्की द्वारा पाकिस्तान के Super Mushshak ट्रेनर एयरक्राफ्ट इस्तेमाल करने की बात शामिल है.
भारत-पाक टकराव के बीच पाकिस्तान अब तुर्की के साथ मिलकर ड्रोन और रक्षा तकनीक में तेजी से आगे बढ़ रहा है. हालांकि भारत ने इन तकनीकों को सीमा पर अब तक विफल किया है, लेकिन यह सहयोग आने वाले समय में क्षेत्रीय शक्ति संतुलन को प्रभावित कर सकता है.
ये भी पढ़ें- एक-एक बूंद के लिए तरसेगा पाकिस्तान, बनकर तैयार हो गया मास्टर प्लान