MP Crime News: खेत में लवर संग पकड़ी गई बेटी, मंजर देख आग बबूला हुआ पिता, फिर उठा लिया खौफनाक कदम

Umaria Murder Case: मध्य प्रदेश के उमरिया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता अपनी बेटी को उसके लवर के साथ खेत में पकड़ लेता है. फिर जो होता है वो किसी ने भी नहीं सोचा था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Police arrested father

umaria police arrested father Photograph: (Social)

MP Crime News: मध्य प्रदेश के उमरिया से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पिता अपनी बेटी के सामने ही उसके प्रेमी को मौत के घाट उतार देता है. पूरा मामला कोतवाली थाना इलाके के अंगनहुड़ी गांव का है. आरोपी की पहचान मोहन सिंह के रूप में हुई जो कि मजदूरी का काम करता है.

Advertisment

बताया जा रहा है कि वारदात वाले दिन आरोपी मोहन मजदूरी कर अपने घर लौट रहा था तभी उसने अपनी बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया. इसके बाद मोहन सिंह आगबबूला हो गया और उसने आवेश में आकर नजदीक ही रखे हुए डंडे से बेटी के प्रेमी पर हमला कर दिया. वह इस कदर आक्रोश में आया कि उसने डंडे से सिर पर वार कर उसे मौके पर ही मार डाला.

पत्थर से कुचलकर ली जान

मोहन सिंह का गुस्सा इतने से भी ठंडा नहीं हुआ और उसने पत्थर से युवक को कुचलकर नृशंस हत्या कर डाली. बाद में सबूत मिटाने के लिए आरोपित पिता मोहन ने शव को बोरे में भरा और कंधे पर रखकर दूसरे के खेत में फेंक दिया. इसके बाद अपने सामान्य काम में जुट गया. वहीं दूसरी तरफ खेत में रक्त रंजित शव मिलने की खबर लगते ही सनसनी फैल गई और सूचना पुलिस को दी गई. मृतक युवक की पहचान नारायण बैगा के रूप में हुई, जो नजदीकी खैरा गांव का रहने वाला था.

ऐसे पकड़ा गया आरोपी

पुलिस ने जब तफ्तीश करना शुरू किया तो घटनास्थल पर आरोपी का मोबाइल बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने मोहन सिंह को हिरासत में लिया और पूछताछ की. इस दौरान पूरी वारदात का सच सामने आ गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपित पिता मोहन को गिरफ्तार कर लिया. वहीं बेटे की मौते से मृतक के घर में मातम पसर गया है. जिसने भी इस घटना के बारे सुना उसके होश उड़ गए.

यह भी पढ़ें: MP: कमलनाथ का आरोप- सीनियर नेताओं को बैठकों के बारे में भी नहीं बताया जा रहा, दिग्विजय ने भी जताई नाराजगी

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Sambhal Shahi Jama Masjid: इलाहाबाद हाईकोर्ट में संभल की जामा मस्जिद मामले में सुनवाई आज, मस्जिद कमेटी ने दायर की है याचिका

state news MP News in Hindi Umaria madhya-pradesh bhopal MP Crime news in hindi state News in Hindi MP Crime news
      
Advertisment