कक्षा 12वीं के मेधावी छात्रों को लैपटॉप बांटेगी मध्य प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कक्षा 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की योजना फिर से शुरु करने की घोषणा की है.

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कक्षा 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की योजना फिर से शुरु करने की घोषणा की है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
central government giving free laptops

कक्षा 12वीं के मेधावी छात्रों को लैपटॉप बांटेगी शिवराज सरकार( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कक्षा 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की योजना फिर से शुरु करने की घोषणा की है. एक अधिकारी रविवार को बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एक समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने इस संबंध में निर्देश जारी किये हैं. बता दें कि शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने यह योजना अपने पिछले कार्यकाल में शुरु की थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सरकार लाएगी नौकरी पोर्टल, कोरोना से बिगड़े आर्थिक हालात पर पहल भी जल्द

मालूम हो कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री चौहान शहर के एक अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. मुख्यमंत्री अस्पताल के अपने बिस्तर से ही वीडियो कॉन्फ्रेस के जरिये समीक्षा बैठक में अधिकारियों और कैबिनेट सहयोगियों के साथ शामिल हुए और उक्त निर्देश दिये.

यह भी पढ़ें: PM मोदी आज इन 3 शहरों में करेंगे उच्च क्षमता वाले कोविड-19 जांच केंद्रों का शुभारंभ

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश द्वारा आयोजित 12वीं की मुख्य परीक्षा में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने वाले विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा. योजना का लाभ नियमित एवं स्वाध्यायी दोनों प्रकार के विद्यार्थियों को दिया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को लैपटॉप क्रय करने के लिए 25 हज़ार की प्रोत्साहन राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा. 

Source : Bhasha

MP News MP News in Hindi madhya-pradesh bhopal Shivraj Singh Chouhan
Advertisment