logo-image

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ FIR, पीएम मोदी की फोटो के साथ छेड़छाड़ का आरोप

इंदौर में कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. ये शिकायत बीजेपी की ओर से दर्ज कराई गई है.

Updated on: 09 Aug 2020, 08:08 PM

नई दिल्ली:

इंदौर में कांग्रेस के विधायक जीतू पटवारी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. ये शिकायत बीजेपी की ओर से दर्ज कराई गई है. बीजेपी का आरोप है कि जीतू पटवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की है. बीजेपी की शिकायत के आधार पर जीतू पटवारी के खिलाफ आईपीसी की धारा 464 और 181 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. छतरीपुरा पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्चर पवन सिंघल ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है.

यह भी पढ़ें:देश समाचार अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पर मंत्रालय और बीजेपी सांसद का दावा अलग 

यह भी पढ़ें:राजस्थान न्यूज़ जोधपुर में एक साथ 11 पाकिस्तानी शरणार्थियों की रहस्यमय मौत

बता दें, इससे पहले जीतू पटवारी ने एक आलिशान विमान की तस्वीर शेयर की थी और कहा था कि ये विमान पीएम मोदी का है. हालांकि न्यूज नेशन की तरफ किए गए फैक्ट चेक में ये बात साबित हुई थी कि जीतू पटवारी द्वारा किया दावा गलत था और ये विमान पीएम मोदी का नहीं था.