logo-image

अमित शाह की कोरोना रिपोर्ट पर मंत्रालय और बीजेपी सांसद का दावा अलग-अलग

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने ट्वीट कर रविवार सुबह जानकारी दी कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. हालाकिं इसके बाद उन्होंने इसका खंडन भी कर दिया.

Updated on: 09 Aug 2020, 04:28 PM

नई दिल्ली:

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने ट्वीट कर रविवार सुबह जानकारी दी कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. अब उनका कोरोना टेस्ट (Corona Test) निगेटिव आया है. इसके बाद खबर फ़ैल गयी कि गृह मंत्री ने महज हफ्ते भर में ही कोरोना संक्रमण को पराजित कर दिया. हालाकिं इसके बाद उन्होंने इसका खंडन भी कर दिया. 

लेकिन खबर अब ये आ रही है कि गृह मंत्री अमित शाह का अभी तक कोरोना दुबारा टेस्ट नहीं किया गया है, फिर रिपोर्ट पॉजिटिव और नेगेटिव होने की तो कोई बात ही नहीं है. गृह मंत्री अमित शाह की रिपोर्ट नेगेटिव होने की झूठी खबर फैलने के बाद गृह मंत्रालय खुद संज्ञान ले कर एक क्लैरिफिकेशन जारी कर दिया है.

ये भी पढ़े देश समाचार पीएम मोदी के खिलाफ भड़काऊ क्लिप मामले में दिल्ली पुलिस की एफआईआर 

गृह मंत्रालय के अनुसार अभी तक अमित शाह का दुबारा टेस्ट नहीं किया गया है. गौरतलब है कि दो अगस्त को अमित शाह की कोरोनादुबारा  रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने फिलहाल अपना सुबह का ट्वीट हैंडल से हटा लिया है .