Advertisment

MP: स्कूल में बेहोश होकर गिरा 10वीं का छात्र, हार्ट अटैक से मौत

MP: मृतक छात्र सार्थक टिकरिया के पिता आलोक टिकरिया एक जाने माने बिजनेसमैन हैं. सार्थक महर्षि विद्दा मंदिर स्कूल में 10वीं का छात्र था. सार्थक के परिजनों ने बताया कि वह रोजाना की तरह सोमवार को भी सुबह 6 बजे सोकर उठा था,

author-image
Mohit Sharma
New Update
Madhya Pradesh

Madhya Pradesh( Photo Credit : फाइल पिक)

Advertisment

MP: भारत में हार्ट अटैक के मामले तेजी के साथ सामने आ रहे हैं. खासकर कोरोना वायरस के बाद में तो हार्ट अटैक के केसों की बाढ़ सी आ गई है. डरावनी बात यह है कि यह प्राण घातक बीमारी केवल बुजुर्गों और बीमार लोगों तक ही सीमित नहीं रह गई है, बल्कि इसके चपेट में अब युवा और बच्चे भी आने लगे हैं. एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर से सामने आया है. यहां बीते दिन यानी सोमवार को एक स्कूल में 10वीं का छात्र (17) प्रार्थना के समय अचानक बेहोश होकर नीचे गिर गया. हालांकि स्कूल का स्टॉफ उसको हॉस्पिटल लेकर भागा, लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया.

Tomato Price Hike:  टमाटर, गोभी और अदरक के बाद अब इस सब्जी ने बिगाड़ा बजट, रॉकेट हुए दाम

सार्थक महर्षि विद्दा मंदिर स्कूल में 10वीं का छात्र था

मृतक छात्र सार्थक टिकरिया के पिता आलोक टिकरिया एक जाने माने बिजनेसमैन हैं. सार्थक महर्षि विद्दा मंदिर स्कूल में 10वीं का छात्र था. सार्थक के परिजनों ने बताया कि वह रोजाना की तरह सोमवार को भी सुबह 6 बजे सोकर उठा था, जिसके बाद वह तैयार होकर स्कूल चला गया था. स्कूल में करीब साढ़े सात बजे सभी बच्चे प्रार्थना के लिए लाइन में खड़े थे, तभी सार्थक अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. सार्थक के बेहोश होने पर स्कूल स्टॉफ ने उसको सीपीआर देने का प्रयास किया और परिजनों को उसके बेहोश होने की सूचना दी. 

यह खबर भी पढें-Petrol Diesel Prices Today: यूपी समेत इन राज्यों में महंगा हुआ ईंधन, चेक करें नए रेट

डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया

सार्थक के बेहोश होने की सूचना पाकर स्कूल पहुंचे परिजन उसको अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया. सार्थक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. सबका रो-रो कर बुरा हाल है. सार्थन अपने तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था. उसके दोनों भाई बहन नोए़डा व ओडिशआ में बढ़ते हैं. 

HIGHLIGHTS

  • भारत में हार्ट अटैक के मामले तेजी के साथ सामने आ रहे हैं
  • कोरोना वायरस के बाद में तो हार्ट अटैक के केसों की बाढ़ सी आ गई है
  • एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर से सामने आया है
madhya-pradesh-news
Advertisment
Advertisment
Advertisment