/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/11/34-97-63.jpg)
Petrol Diesel Prices Today( Photo Credit : News Nation)
Petrol Diesel Prices Today: ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक का दौर जारी है. इस क्रम में आज यानी 11 जुलाई को कच्चे तेल की कीमतों में मामूली से बढ़त देखने को मिली है. इंटरनेशनल मार्केट में डब्ल्यूटीआई क्रूड 0.44 डॉलर की बढ़त के साथ 73.43 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है, जबकि ब्रेंट क्रूड के भाव में 0.38 डॉलर का इजाफा हुआ है और यह 78.07 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हुई वृद्धि का असर देश में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों पर देखा जा रहा है. यही वजह है कि देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के रेट बदल गए हैं. उत्तर प्रदेश में जहां पेट्रोल और डीजल महंगा हुआ है, वहीं, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में ईंधन के भाव गिरे हैं.
तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट वाली लिस्ट जारी कर दी
देश की सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट वाली लिस्ट जारी कर दी है. ईंधन की नई रेट लिस्ट के अनुसार देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में पेट्रोल और डीजल में क्रमशः 57 पैसे व 56 पैसे की बढ़ोतरी देखी गई है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में भी पेट्रोल 48 पैसे प्रति लीटर और डीजल 46 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है. देश के अन्य राज्यों ( तेलंगाना, जम्मू और कश्मीर व केरल ) में भी पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़े हैं. दूसरी और वेस्ट बंगाल में पेट्रोल और डीजल क्रमशः 46 पैसे व 43 पैसे सस्ता हुआ है. पंजाब में पेट्रोल और डीजल 12 पैसे और 11 पैसे गिरा है. इसके अलावा मणिपुर और गोवा में भी ईंधन के दाम गिरे हैं.
देश के बड़े शहरों में पेट्रोल और डीजल के भाव आज
क्रम संख्या | शहर | पेट्रोल का भाव प्रति लीटर | डीजल का भाव प्रति लीटर |
1 | दिल्ली | 96.72 रुपये | 89.62 रुपये |
2 | मुंबई | 106.31 रुपये | 94.27 रुपये |
3 | कोलकाता | 106.03 रुपये | 92.76 रुपये |
4 | चेन्नई | 102.63 रुपये | 94.24 रुपये |
5 | नोएडा | 96.92 रुपये | 90.08 रुपये |
6 | गाजियाबाद | 96.90 रुपये | 89.75 रुपये |
7 | लखनऊ | 96.48 रुपये | 89.67 रुपये |
8 | पटना | 107.59 रुपये | 94.36 रुपये |
9 | पोर्टब्लेयर | 84.10 रुपये | 79.74 रुपये |
HIGHLIGHTS
- ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उठापटक का दौर जारी है
- 11 जुलाई को कच्चे तेल की कीमतों में मामूली से बढ़त देखने को मिली है
- देश के कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल के रेट बदल गए हैं