logo-image

MP-CG की इन बड़ी खबरों पर रहेगी आज दिनभर नजर

छत्तीसगढ़ वासियों को CM भूपेश बघेल आज सौगात देंगे. प्रदेश की पहली टेनिस एकेडमी का भूमिपूजन करेंगे. दाई-दीदी क्लीनिक का भी शुभारंभ करेंगे. वहीं, जबलपुर में ग्रामीण इलाक़ो में जलाई जा रही पराली मुसीबत बनती जा रही है.

Updated on: 19 Nov 2020, 10:31 AM

भोपाल\रायपुर:

छत्तीसगढ़ वासियों को CM भूपेश बघेल आज सौगात देंगे. प्रदेश की पहली टेनिस एकेडमी का भूमिपूजन करेंगे. दाई-दीदी क्लीनिक का भी शुभारंभ करेंगे. वहीं, जबलपुर में ग्रामीण इलाक़ो में जलाई जा रही पराली मुसीबत बनती जा रही है. जबलपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार पहुंच चुका है. प्रशासन की तरफ़ से पराली जलाने पर रोक लगाई गई है, फिर भी शहर से लगे पनागर पाटन, बरगी सभी ग्रामीण अंचलों में पराली जलाने का नजारा आम सा हो गया है.

यह भी पढ़ें :  ICU बेड्स की किल्लत, सरकार ने संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

• रायपुर में 5 लोगों की मौत मामले में सियासत जारी. आज पूर्व सीएम रमन सिंह जाएंगे केन्द्री गांव. पीड़ित परिवार से करेंगे मुलाकात.

• लगातार बढ़ती जा रहीं कंप्यूटर बाबा की मुश्किलें. इंदौर के गांधीनगर थाने में बाबा पर FIR दर्ज. धार्मिक स्थल के मार्ग में गुमटी रखने का आरोप.

• सीएम शिवराज के ससुर घनश्याम दास मसानी का आज महाराष्ट्र के गोंदिया में होगा अंतिम संस्कार. सीएम शिवराज भी होंगे शामिल. 88 साल की उम्र में घनश्याम दास मसानी का भोपाल में बुधवार को हुआ था निधन.   

• मध्य प्रदेश में दलबदल का दौर उपचुनाव के बाद भी जारी रहने वाला है. इसके संकेत पथरिया विधायक रामबाई ने दिए हैं. साथ ही उन्होंने कहां कि इस सरकार में उन्हें मंत्री का पद मिलना मुश्किल हैं, लेकिन निगम मंडल में पद मिल सकता है.

यह भी पढ़ें : कोरोना मौत का रिकॉर्ड टूटा, एक दिन में कोविड-19 से 131 मरे

• कोरिया के गुरू घासीदास उद्यान में 26 हाथियों के दल के पहुंचने से लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों को डर सता रहा है कि हाथी आबादी वाले इलाक़ों में ना चले आएं.

• छत्तीसगढ़ में बुधवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 27 हजार 715 टेस्ट हुए. जिसमें 24 घंटे में प्रदेश में 2 हजार 48 नए कोरोना मरीज सामने आए.

• जबलपुर में ग्रामीण इलाक़ो में जलाई जा रही पराली मुसीबत बनती जा रही है. जबलपुर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 के पार पहुंच चुका है. प्रशासन की तरफ़ से पराली जलाने पर रोक लगाई गई है, फिर भी शहर से लगे पनागर पाटन, बरगी सभी ग्रामीण अंचलों में पराली जलाने का नजारा आम सा हो गया है.

• ग्वालियर में कांग्रेस के वरिष्ठ अशोक सिंह के मैरिज गार्डन पर अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. प्रशासन का कहना है कि एंटी माफिया अभियान में यह कार्यवाही की गई है जिसमें सरकारी जमीन पर कब्जा बताया गया है.

• गुंडों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाते हुए जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है. नगर निगम ने  हिस्ट्रीशीटर साजिद चंदन वाला के रानीपुरा स्थित दो मकानों को ध्वस्त किया.

• देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती आज. भोपाल कांग्रेस दफ्तर में दी जाएगी आयरन लेडी इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि.

• जांजगीर चांपा-जिले के दो राईस मील में खाद्य विभाग की टीम ने की छापा मारी. कस्टम मिलिंग नही करने के मामले में की गई कारवाई.

यह भी पढ़ें : लव, धोखा और मर्डर...शव को ऐसे लगाया ठिकाने, दिल्ली में सनसनीखेज वारदात

• भोपाल-बीजेपी मुख्यालय में प्रशिक्षण वर्ग के लिए आज होगा प्रशिक्षण-मंडल  स्तर पर बीजेपी करने जा रही है प्रशिक्षण वर्ग का आयोजन. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आने वाले कार्यकर्ताओ को बीजेपी सिखाएगी अपनी रीति नीति.

• दुर्ग महापौर धीरज बाकलीवाल के ड्राइवर की बुधवार को कोरोना वायरस से इलाज के दौरान मौत हो गई . ड्राइवर जय प्रकाश ताम्रकार कोरोना संक्रमित था, जिसे एक दिन पहले ही रायपुर एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई .

• केंद्रीय प्रतिनियुक्ति में छत्तीसगढ़ के IAS अफसरों का दबदबा बढ़ गया है. छत्तीसगढ़ के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक साथ 4 IAS अफसर एडिश्नल सिकरेट्री इम्पैनल हुए हैं. असम-मेघालय के कैडर को छोड़ दिया जाये तो आज DOPT से जारी हुई इम्पैनल लिस्ट में सबसे ज्यादा IAS छत्तीसगढ़ से हैं

• बिलासपुर - सिविल लाइन थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में एसपी ने की कार्रवाई,एएसआई को किया सस्पेंड.सिविल लाइन टीआई को नोटिस.बीते दिनों कस्तूरबा नगर में रोशन यादव की हुई थी हत्या.

• मध्य प्रदेश में भी कोरोना के हजार से ज्यादा मामले