logo-image

दिल्ली में ICU बेड्स की किल्लत, सरकार ने 11 अस्पतालों में संख्या बढ़ाने के दिए निर्देश

दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि इन अस्पतालों में 22 वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बेड बढ़ाए जाएं, जबकि 641 बिना वेंटीलेटर के ICU बेड्स बढ़ाये जाए.

Updated on: 19 Nov 2020, 07:30 AM

नई दिल्ली:

दिल्ली में ICU बेड्स की किल्लत के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने अपने 11 अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टर और डायरेक्टर को ऑक्सीजन वाले बेड्स को ICU बेड में अपग्रेड करके ICU बेड्स की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इस निर्देश को तुरंत लागू करने के को कहा हैं. दिल्ली सरकार के इन अस्पतालों में इस समय कुल 1167 ICU बेड्स हैं जिनमे से 580 वेंटिलेटर युक्त हैं, जबकि 587 बिना वेंटीलेटर के हैं

दिल्ली सरकार ने आदेश दिया है कि इन अस्पतालों में 22 वेंटिलेटर युक्त आईसीयू बेड बढ़ाए जाएं, जबकि 641 बिना वेंटीलेटर के ICU बेड्स बढ़ाये जाए. इससे दिल्ली सरकार के अस्पतालों में वेंटिलेटर युक्त आईसीयू की संख्या 602, बिना वेंटीलेटर के आईसीयू बेड 1228 हो जाएगी और कुल संख्या 1830 हो जाएगी.

यह भी पढ़ें : दिल्ली नॉएडा बॉर्डर पर कोरोना का रैंडम टेस्टिंग, कई मिले पॉजिटिव

किस अस्पताल में कितनी ICU बेड्स संख्या बढ़ेगी?

1. लोकनायक अस्पताल- 170 बिना वेंटीलेटर के आईसीयू

2. राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल- 50 बिना वेंटीलेटर के आईसीयू

3. गुरु तेग बहादुर अस्पताल- 232 बिना वेंटीलेटर के आईसीयू

4. सत्यवादी राजा हरिशचंद्र हॉस्पिटल- 4 वेंटिलेटर युक्त आईसीयू और  11 बिना वेंटीलेटर के आईसीयू

5. दीपचंद बंधु हॉस्पिटल- 30 बिना वेंटीलेटर के आईसीयू

6. दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल- 46 बिना वेंटीलेटर के आईसीयू

7. डॉ बाबासाहेब आंबेडकर हॉस्पिटल- 4 वेंटीलेटर युक्त आईसीयू और 48 बिना वेंटीलेटर के आईसीयू

8. बुराड़ी हॉस्पिटल- 10 वेंटीलेटर युक्त आईसीयू और 20 बिना वेंटीलेटर के आईसीयू

9. अंबेडकर नगर हॉस्पिटल- 10 बिना वेंटीलेटर के आईसीयू

10. आचार्य भिक्षु हॉस्पिटल- चार वेंटिलेटर युक्त आईसीयू और 11 बिना वेंटीलेटर के आईसीयू

11. संजय गांधी हॉस्पिटल- 13 बिना वेंटीलेटर के आईसीयू

यह भी पढ़ें : कोरोना से एक बार फिर निपटने के लिए केजरीवाल ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

बता दें कि दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर अपने सभी कोरोना अस्पतालों के मेडिकल डायरेक्टर/डायरेक्टर को इजाजत दी है कि अगर उनके अस्पतालों में सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो वह कोरोना मरीज़ों के टेस्ट DGHS की सूची में शामिल लैब से DGHS के रेट पर और CT स्कैन DAK (दिल्ली आरोग्य कोष) के रेट पर करा सकते हैं.