Delhi Weather News : दिल्ली-NCR में अगले 6 दिन मूसलाधार बारिश, UP से Bihar तक भारी वर्षा
एनपीएस के तहत मिलने वाले कर लाभ यूपीएस पर भी होंगे लागू : वित्त मंत्रालय
Bihar Elections 2025: क्या आप बिहार के डिप्टी सीएम बनेंगे? चिराग पासवान बोले- ये बहुत गंभीर पद है
हार के बाद पाकिस्तानी स्क्वैश खिलाड़ी ने कर दी गंदी हरकत, सामने आया वीडियो
खूबसूरती में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं रवि किशन की बेटी, देखें ये शानदार तस्वीरें
बिहार में एनडीए के मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर जीतन राम मांझी का आया बयान, खुद नहीं लड़ेंगे चुनाव
व्यापक विरोध के कारण दिल्ली सरकार ने वापस लिया पुरानी गाड़ियों को हटाने का फैसला : सौरभ भारद्वाज
जनता के बीच की मुख्यमंत्री हैं रेखा गुप्ता : भाजपा सांसद
PM Kisan Yojana: क्या जुलाई की इस तारीख को जारी होगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त? यह रहा अपडेट

मध्य प्रदेश में नतीजों के बाद की रणनीति पर सियासी कदमताल

28 विधानसभा क्षेत्रों में से भाजपा को आठ स्थानों पर जीत की जरूरत है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस को सभी 28 सीटें जीतने के बाद एक और विधायक की जरुरत होगी.

28 विधानसभा क्षेत्रों में से भाजपा को आठ स्थानों पर जीत की जरूरत है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस को सभी 28 सीटें जीतने के बाद एक और विधायक की जरुरत होगी.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Shivraj Singh Chauhan Kamal Nath

कमल नाथ और शिवराज सिंह चौहान.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

मध्यप्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव (Madhya Pradesh Bypolls 2020) के नतीजे आने से पहले ही सत्ताधारी दल भाजपा (BJP) और विपक्षी दल कांग्रेस (Congress) ने अपनी आगामी रणनीति के लिए कदमताल तेज कर दी है, कहीं बैठकों का दौर जारी है तो कहीं विधायकों से मेल मुलाकात तेज हो गई है. राज्य के 28 विधानसभा क्षेत्रों के लिए मतदान हो चुका है और 10 नवंबर को मतगणना होने वाली है. सत्ताधारी दल भाजपा और विपक्ष कांग्रेस का दावा है कि नतीजे उनके पक्ष में आएंगे और सरकार उनकी बनेगी. अंकगणित को लेकर दोनों के अपने-अपने तर्क हैं.

Advertisment

28 सीटों पर हुए उपचुनाव
विधानसभा की स्थिति पर गौर करें तो 230 सदस्यों वाली विधानसभा में एक स्थान रिक्त है वहीं 28 स्थानों पर उपचुनाव हुए हैं. वर्तमान में 201 विधायक हैं जिनमें भाजपा के पास 107 कांग्रेस के 87 और चार निर्दलीय, दो बसपा और एक सपा का है. इस तरह 28 विधानसभा क्षेत्रों में से भाजपा को आठ स्थानों पर जीत की जरूरत है वहीं दूसरी ओर कांग्रेस को सभी 28 सीटें जीतने के बाद एक और विधायक की जरुरत होगी.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली की जहरीली हवा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सरकार से कहा- एक्शन लें

परिणाम बाद रणनीति पर मंथन
जीत की आस लगाए दोनों दल चुनाव परिणामों के बाद की रणनीति पर मंथन करने में जुटे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ लगातार कांग्रेस नेताओं के संपर्क में हैं, साथ ही मतदान की समीक्षा कर रहे हैं. परिणामों के बाद के अंक गणित पर भी जोड़-घटाव जारी है. उनका कोर ग्रुप इस बात पर भी मंथन कर रहा है कि अगर कांग्रेस 20 या उसके आसपास सीटें जीतती हैं तो किस तरह आगे बढ़ा जाएगा. इसको लेकर निर्दलीय, बसपा और सपा विधायकों से कांग्रेस के नेता लगातार संपर्क में हैं. कांग्रेस को भरोसा तो इस बात का है कि अगर भाजपा को पूर्ण बहुमत से बहुत ज्यादा सीटें नहीं मिलती हैं तो पार्टी में बगावत हो सकती है और उसका लाभ कांग्रेस को मिल सकता है.

यह भी पढ़ेंः 'माजिद हैदरी का नारा, हम दो हमारे 42, हमारे हाथ में AK-47'

भाजपा है निश्चिंत
वहीं दूसरी ओर भाजपा थोड़ी निश्चिंत है क्योंकि उसे इस बात की पूरी उम्मीद है कि वह पूर्ण बहुमत के लिए आवश्यक कम से कम आठ सीटें तो जीत ही लेगी, साथ ही उसे निर्दलीय बसपा और सपा के विधायकों का भी समर्थन हासिल रहेगा. जहां दो निर्दलीय विधायक पूर्व में ही भाजपा को समर्थन दे चुके हैं, वहीं एक निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा और बसपा विधायक संजीव कुशवाहा की नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह से शुक्रवार को मुलाकात हुई. इस मुलाकात को सियासी तौर पर महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः कर्नाटक में भी बिना पटाखे मनेगी दीवाली, CM येदियुरप्पा ने लगाई रोक

बसपा है बीजेपी के साथ
बसपा विधायक कुशवाहा का कहना है कि उनका भाजपा को समर्थन है, जहां तक भूपेंद्र सिंह से मुलाकात की बात है तो वह क्षेत्र के विकास को लेकर हुई है. राजनीतिक विश्लेषक साजी थॉमस का मानना है कि राज्य के उप-चुनाव सियासी तौर पर काफी अहम है, पहले हुए उपचुनाव से यह चुनाव अलग है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस उप-चुनाव के नतीजे सरकार तक पर असर डाल सकते हैं. यही कारण है कि दोनों दल सजग और सतर्क हैं, राजनीति में कब क्या हो जाए इसे कोई नहीं जानता. इसीलिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने नतीजों से पहले अपनी रणनीति पर मंथन तेज कर दिया है.

Source : News Nation Bureau

Nitish Kumar BJP congress बीजेपी एमपी-उपचुनाव-2020 कांग्रेस Kamal Nath कमलनाथ शिवराज सिंह चौहान Political Equations madhya pradesh bypolls 2020
      
Advertisment