/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/06/majidhaidri1-59.jpg)
'धर्मान्तरण जिहाद' पर विस्फोटक खुलासा( Photo Credit : न्यूज नेशन)
राजस्थान के अलवर जिले के बड़ौदा मेव थाना इलाके में एक दलित परिवार के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. भयाड़ी गांव में रहने वाले एक परिवार का आरोप है कि दलित जिस धर्म में शामिल हुआ था, वहां उसके ऊपर दथित अत्याचार के बाद उसने दोबारा से हिंदू धर्म अपना लिया. परिवार ने अब कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है. परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.
जानकारी के मुताबिक भयाड़ी गांव में रहने वाले मेमचंद उर्फ मोहम्मद अन्नस पुत्र काडू जाटव ने बताया कि उनके गांव में हरियाणा के फिरोजपुर झिरका के इब्राहिम बास गांव के मेव समाज के लोगों की रिश्तेदारी है. ये लोग अक्सर गांव में आते रहते हैं. मेमचंद का आरोप है कि सत्तार, तैयब और शहजाद सहित 15 अन्य लोग उनका जबरन धर्म परिवर्तन कराने के लिये उन्हें हरियाणा ले गए. वहां उनका खतना भी कराया गया.
Source : News Nation Bureau