कर्नाटक में भी बिना पटाखे मनेगी दीवाली, CM येदियुरप्पा ने लगाई रोक

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली, राजस्थान और ओडिशा के बाद अब कर्नाटक में भी दीपावली पर पटाखे जलाने पर रोक लगा दी गई है. 

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
BS Yediyurappa

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा( Photo Credit : फाइल फोटो)

बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली, राजस्थान और ओडिशा के बाद अब कर्नाटक में भी दीपावली पर पटाखे जलाने पर रोक लगा दी गई है. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि कोरोना को देखते हुए सरकार ने पटाखों पर रोक लगाने का फैसला लिया है. इस संबंध में जल्द फैसला किया जाएगा. कर्नाटक से पहले दिल्ली सरकार ने भी एक दिन पहले ही पटाखों की बिक्री, खरीदारी और इस्तेमाल पर रोक लगाई थी. 

Advertisment

इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर देश की सर्वोच्च न्यायालय ने सख्त रुख अपनाया है. प्रदूषण के मसले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से एक्शन लेने को कहा है. कोर्ट ने साथ ही यह निर्देश दिया है कि सरकार सुनिश्चित करें कि दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग ना पाए. चीफ जस्टिस ने कहा कि प्रदूषण को लेकर कई कमीशन भी काम कर रहे हैं, फिर भी ये सुनिश्चित करें कि शहर में स्मॉग ना हो.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली की जहरीली हवा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, सरकार से कहा- एक्शन लें

सुनवाई के दौरान अदालत में सरकार की ओर से बताया गया कि वायु गुणवत्ता के लिए जो कमीशन बना है, वह इस पर आज से काम करना शुरू कर देगा. जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कमीशन के काम से जुड़ी की जानकारी भी ली. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई है. इन याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को यह निर्देश दिए हैं. अब इन याचिका पर कोर्ट दीवाली की छुट्टियों के बाद सुनवाई करेगा.

Source : News Nation Bureau

पटाखा बैन diwali Firecrackers बीएस येदियुरप्पा CM BS yediyurappa कर्नाटक मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा
      
Advertisment