MP News: कराची की युवती ने इंदौर में पति के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, दूसरी सगाई का आरोप

Indore News: पाकिस्तान के कराची से आई एक युवती ने अपने पति के खिलाफ सिंधी पंच मध्यस्ता एवं विधिक परामर्श केंद्र में गंभीर आरोपों के साथ शिकायत दर्ज कराई है.

Indore News: पाकिस्तान के कराची से आई एक युवती ने अपने पति के खिलाफ सिंधी पंच मध्यस्ता एवं विधिक परामर्श केंद्र में गंभीर आरोपों के साथ शिकायत दर्ज कराई है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Indore crime

Indore crime Photograph: (social)

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहांपाकिस्तान के कराची से आई एक युवती ने अपने पति के खिलाफ सिंधी पंच मध्यस्ता एवं विधिक परामर्श केंद्र में गंभीर आरोपों के साथ शिकायत दर्ज कराई है. युवती का आरोप है कि उसका पति इंदौर में लॉन्ग टर्म वीजा पर रह रहा है और उसने शादीशुदा होने के बावजूद दिल्ली की एक अन्य युवती से सगाई कर ली है.

Advertisment

ये है पूरा मामला

पीड़िता के मुताबिक, उसकी शादी कुछ साल पहले कराची में हुई थी. शादी के बाद उसका पति उसे लॉकडाउन से ठीक पहले इंदौर लेकर आया था. लेकिन लॉकडाउन के दौरान वह उसे वापस कराची छोड़ आया और फिर कभी वापस नहीं बुलाया. अब युवती को पता चला है कि उसके पति ने दिल्ली में एक और युवती से सगाई कर ली है.

तलाकशुदा बताकर की सगाई

इस मामले की शिकायत सिंधी पंच मध्यस्ता केंद्र में दर्ज कराई गई, जिसके बाद तीनों पक्षों को बुलाकर सुनवाई की गई. दिल्ली की युवती ने बयान में कहा कि युवक ने खुद को तलाकशुदा बताया था और इसी आधार पर सगाई की थी. इस पर केंद्र ने युवक से तलाक से संबंधित दस्तावेज मांगे हैं.

मध्यस्ता केंद्र ने मामले की जांच कर रिपोर्ट जिला कलेक्टर कार्यालय को सौंप दी है. रिपोर्ट में कहा गया है कि युवक चूंकि लॉन्ग टर्म वीजा पर इंदौर में रह रहा है और दोनों पक्ष पाकिस्तान के नागरिक हैं, इसलिए युवक को वापस पाकिस्तान भेजने की सिफारिश की गई है.

केंद्र अध्यक्ष ने इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि भारत में रहकर यदि कोई विदेशी नागरिक कानून का उल्लंघन करता है और महिलाओं के साथ धोखा करता है, तो उसे अपने देश वापस भेजा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि भारत में कानून का सम्मान करना सभी के लिए अनिवार्य है.

पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार

प्रशासन ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है और संबंधित विभागों को जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाते हुए अपील की है कि उसे उसका अधिकार दिलाया जाए और आरोपी को कानून के अनुसार सजा दी जाए.

यह भी पढ़ें: Indore News: शादी का सपना लेकर NRI युवक ने विजिट की मेट्रिमोनियल साइट, फिर गंवा बैठा 2.68 करोड़, ऐसे हुआ शिकार

यह भी पढ़ें: Indore Crime News: इंदौर में खाकी शर्मसार, ड्रग तस्करों की मदद करने वाला पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

Indore News in hindi Indore News Hindi Indore News MP News in Hindi madhya-pradesh-news state news state News in Hindi
Advertisment