/newsnation/media/media_files/2025/04/13/uMZyAIzKBRAXGNntIYAj.jpg)
Representational Image Photograph: (Social)
Indore News: इंदौर की क्राइम ब्रांच ने एक हैरान कर देने वाले साइबर फ्रॉड का खुलासा किया है, जिसमें अमेरिका में रहने वाले एक एनआरआई युवक को मेट्रिमोनियल वेबसाइट पर शादी का झांसा देकर करीब 2 करोड़ 68 लाख रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया. ये मामला किसी क्राइम थ्रिलर फिल्म से कम नहीं लगता.
ये है पूरा मामला
आंध्र प्रदेश के वेंकट कलगा, जो अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना में एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करते हैं, भारत की एक प्रसिद्ध मेट्रिमोनियल साइट पर जीवनसाथी की तलाश कर रहे थे. यहीं उनकी नजर 'बरखा जैसवानी' नाम की एक आकर्षक प्रोफाइल पर पड़ी. प्रोफाइल में दिख रही युवती की तस्वीरें किसी इंस्टाग्राम मॉडल जैसी थीं, जो बातों से भी काफी प्रभावित करने वाली लगीं.
बातचीत व्हाट्सएप पर पहुंची, फिर फोन कॉल्स और भावनात्मक रिश्ते की गहराई तक. ‘बरखा’ ने धीरे-धीरे अपनी परेशानियां बतानी शुरू कीं जैसे कि बीमारी, आर्थिक संकट, अमेरिका आने की योजना आदि. इन सबके नाम पर वेंकट ने अप्रैल 2023 से जून 2024 के बीच कई खातों में कुल 2.68 करोड़ रुपये भेज दिए.
यह भी पढ़ें: MP News: बकरे की बलि देने जा रहा परिवार खुद हो गया हादसे का शिकार, बच गया बकरा
ऐसे खुला राज
शक तब गहराया जब वीडियो कॉल पर सामने कोई और चेहरा दिखा. इसके बाद वेंकट भारत लौटे और इंदौर पुलिस से संपर्क किया. डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश त्रिपाठी के नेतृत्व में जांच शुरू हुई और खुलासा हुआ कि ये एक फर्जीवाड़ा था.
जांच में सामने आया कि असली नाम सिमरन जैसवानी है, जिसकी उम्र 27 साल है और वह इंदौर की रहने वाली है. उसने अपने भाई विशाल जैसवानी के साथ मिलकर यह साजिश रची थी. दोनों ने इंटरनेट से मॉडल की तस्वीरें डाउनलोड कर फर्जी प्रोफाइल बनाई और एनआरआई युवक को जाल में फंसाया. पैसे से उन्होंने कर्ज चुकाया, कार खरीदी और कपड़ों का व्यापार शुरू किया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: Indore Crime News: इंदौर में खाकी शर्मसार, ड्रग तस्करों की मदद करने वाला पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: Indore में एक्शन मोड में कलेक्टर, 50 से ज्यादा दुकानों पर चलाया बुलडोजर