जबलपुर: चार निजी स्कूलों पर गिरी गाज, मनमानी पर 38 करोड़ रुपए फीस लौटाने का दिया आदेश

मध्य प्रदेश के जबलपुर में चार स्कूलों पर कार्रवाई की गई है. इन पर आरोप है कि ये अभिभावकों से मनमानी फीस ले रहे हैं.

author-image
Mohit Saxena
New Update
school

school (ani)

मध्य प्रदेश के जबलपुर​ जिले में चार निजी स्कूलों को अपनी मनमानी के लिए सजा मिली है. यहां के प्रशासन ने अभिभावकों से मनमानी और अवैधानिक तरह से फीस वसूलने को लेकर जिला प्रशासन ने निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की है. इस क्रम में चार निजी स्कूलों पर 38 करोड़ रुपए की राशि वापस करने के आदेश दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि निजी विद्यालयों से फीस बढ़ोतरी को लेकर शिकायतें मिल रही हैं.

Advertisment

ये भी पढ़ें: ‘किसानों-मजदूरोें के अथक परिश्रम से चमकी भारत की अर्थव्यवस्था’, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने देश को किया संबोधित

38 करोड़ रुपए की वसूली के आदेश

उनके दस्तावेजों की जांच हो रही है. स्कूलों को सुनवाई का मौका दिया गया. चार निजी स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 38 करोड़ रुपए की वसूली के आदेश दिए हैं. अब तक 32 स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई हो चुकी है. उनसे 265 करोड़ रुपए की वसूली के आदेश दिए गए है. 

ये भी पढ़ें: Padma Shri Awards 2025 का ऐलान, नागालैंड के फ्रूट सेलर-कुवैत की योगा ट्रेनर समेत इन लोगों को मिला पुरस्कार

बढ़ाई गई फीस वापस करने के आदेश दिए गए

बताया जा रहा है कि कलेक्‍टर दीपक सक्‍सेना की अगुवाई में गठित जिला समिति ने चार और निजी स्‍कूलों की अवैधानिक रूप से बढ़ाई फीस को अमान्‍य करते हुए छात्रों के अभिभावकों को 30 दिन के अंदर नियम के विरुद्ध बढ़ाई गई फीस वापस करने के आदेश दिए हैं. जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, इन निजी स्कूलों की ओर  से शैक्षणिक सत्र 2018-19 से लेकर 2024-25 तक 63,009 छात्रों से 38 करोड़ 9 लाख रुपए फीस की वसूली की गई. अवैध रूप से वसूली गई राशि अभिभावकों को वापस करना होगा.

private school fees in India school fee Private School Fees school
      
Advertisment