MP News: पतंग के मांझे की चपेट में आई छात्र की गर्दन, खून से लथपथ अस्पताल में तोड़ा दम

Indore News: फ्लाईओवर पर मोटर साइकिल से आ रहे हिमांशु का गला मांझा के एक टुकड़े से कट गया. फिलहाल, पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Indore News: फ्लाईओवर पर मोटर साइकिल से आ रहे हिमांशु का गला मांझा के एक टुकड़े से कट गया. फिलहाल, पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
indore kite manjha

indore kite manjha killed boy Photograph: (Social)

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में मकर संक्रांति का उत्सव एक परिवार के लिए मातम में बदल गया. यहां पतंग के एक मांझे ने कॉलेज में पढ़ने वाले 20 वर्षीय छात्र हिमांशु सोलंकी की जान ले ली. पूरा मामला मंगलवार शाम फूटी कोठी इलाके का है, जहां फ्लाईओवर पर मोटर साइकिल से आ रहे हिमांशु का गला मांझा के एक टुकड़े से कट गया. फिलहाल, पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisment

ये है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले पर द्वारकापुरी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, बीए सेकंड ईयर का छात्र अपने एक दोस्त के साथ रसोई गैस सिलेंडर लेने के लिए बाहर गया था. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन अत्यधिक ब्लीडिंग के कारण डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके.

जांच के बाद ही होगी तस्वीर साफ

इधर, सोलंकी के परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि छात्र की मौत प्रतिबंधित 'चीनी मांझा', की डोर की वजह से हुई है. फिलहाल, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मामले में जांच की जा रही है. उन्होंने कहा, 'जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि यह प्रतिबंधित मांझा था या नहीं.'

ये भी पढ़ें: Rajasthan: मेहंदीपुर बालाजी में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत ने मचाई खलबली, पुलिस का भी घूमा सिर

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

बता दें कि मांझे के चलते ऐसे दुखद घटनाएं पहले आ चुकी हैं. इससे पहले बीते 30 दिसंबर को गुजरात के सूरत में मकर संक्रांति के पहले पतंग की डोरी से बड़ा हादसा देखने को मिला था. महिधरपुरा इलाके में स्कूटी सवार राकेश परमार का गला पतंग की डोरी से कट गया. जिससे उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर पड़े. यह घटना दिल्ली गेट के पास डांगी शेरी में सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. 

यह भी पढ़ें: Gwalior : 18 जनवरी को होनी थी लड़की की शादी, पिता और भाई ने ताबड़तोड़ गोली चलाकर कर दी हत्‍या

ये भी पढ़ें: Saharanpur: तमंचे के बल पर लूटना चाहते थे घर, बदमाशों की ही उल्‍टे हो गई लाठी-डंडों से पिटाई, Video Viral

MP News MP News in Hindi MP News Hindi MP News Latest madhya-pradesh Indore News Indore News in hindi state news MP News Today Indore News Hindi state News in Hindi
      
Advertisment