Indore Crime News: अगर आपने बॉलीवुड की फिल्म 'दृश्यम' देखी है तो ये सनसनीखेज घटना आपको हैरान कर सकती है. पूरा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की खुड़ैल तहसील के ग्राम सेमल्या चाऊ का है. यहां एक युवक ने इसी फिल्म से प्रेरित होकर अपनी प्रेमिका के भाई की हत्या कर दी और शव को तालाब के पास दफना दिया.
ये है पूरा मामला
पुलिस के मुताबिक, आरोपी रोहित परमार ने 1 मई को अपने साथी वीरेंद्र दायमा के साथ मिलकर विशाल नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. विशाल, रोहित की प्रेमिका का भाई था और उसके प्रेम संबंधों का विरोध कर रहा था. रोहित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि विशाल उसे लंबे समय से धमका रहा था और अब तक उससे 80 हजार रुपये ऐंठ चुका था.
पुलिस को किया गुमराह
हत्या के बाद रोहित ने अपने दोस्त वीरेंद्र के साथ मिलकर शव को गांव के पास स्थित तालाब के किनारे दफना दिया. इस दौरान झगड़े में वीरेंद्र के पैर में भी गोली लग गई थी. फिर रोहित ने मृतक विशाल का मोबाइल अपने पास रखा और पुलिस को गुमराह करने के लिए राजस्थान के प्रसिद्ध सांवरिया सेठ मंदिर तक यात्रा की.
3 मई को विशाल की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू की और रोहित की गतिविधियों पर शक गहराने लगा. जांच के दौरान सामने आया कि रोहित ने विशाल के मोबाइल से उसके परिजनों को संदेश भेजकर यह दिखाने की कोशिश की कि विशाल दर्शन के लिए राजस्थान गया है.
शव पर डाला था नमक
डीएसपी (ग्रामीण) उमाकांत चौधरी ने मीडिया को बताया कि आरोपी ने शव के ऊपर नमक डालकर उसे जल्दी सड़ाने की कोशिश की थी. लेकिन बारिश की आशंका से डरकर उसने बबलू खड़वा और सोनू नाम के दो लोगों को 40 हजार रुपये देकर शव को दोबारा गहराई में दफन करवाया.
15 दिन जांच के बाद हुआ पर्दाफाश
करीब 15 दिन की जांच के बाद पुलिस ने पूरी साजिश का पर्दाफाश किया और शव को तालाब के पास से बरामद किया. पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव के बाद पुष्टि हुई कि युवक की हत्या गोली मारकर की गई थी. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी रोहित परमार समेत सभी सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें: MP News: कराची की युवती ने इंदौर में पति के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, दूसरी सगाई का आरोप
यह भी पढ़ें: MP Crime News: बेटा बना दानव, सब्बल से ले ली मां की जान, सामने आया ये कारण