MP Crime News: बेटा बना दानव, सब्बल से ले ली मां की जान, सामने आया ये कारण

MP Crime News: बालाघाट में एक युवक को उसके माता-पिता मोबाइल चलाने से मना किया वह इस कदर नाराज हो गया उसने लोहे की रॉड से हमला कर अपनी मां की जान ले ली. वहीं बचाव करने आए पिता को भी मारकर घायल कर दिया.

MP Crime News: बालाघाट में एक युवक को उसके माता-पिता मोबाइल चलाने से मना किया वह इस कदर नाराज हो गया उसने लोहे की रॉड से हमला कर अपनी मां की जान ले ली. वहीं बचाव करने आए पिता को भी मारकर घायल कर दिया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
balaghat Murder Case

balaghat Murder Case Photograph: (Social)

MP Crime News: मध्य प्रदेश के बालाघाट में एक रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां वारासिवनी के सिकंदरा के कॉलेज टोला में एक इकलौते बेटे ने अपने माता-पिता पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया. इस घटना में मां की जान चली गई, जबकि पिता की गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. 

Advertisment

जानकारी के मुताबिक पूरा मामला 3 मार्च की रात का है. बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन पिता किशोर कटरे अपने बेटे सत्यम कटरे को ज्यादा मोबाइल न चलाने की नसीहत दे रहे थे. इसी बात पर सत्यम आक्रोशित हो उठा और गुस्से में आकर उसने लोहे की सब्बल से अपने पिता पर हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आई मां प्रतिभा कटरे पर भी उसने वार कर दिया.

यह भी पढ़ें: MP Crime News: शो से लौट रही डांसर को किडनैप कर जंगल में किया गैंगरेप, 6 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी ने खुद दी सूचना

इस वारदात के बाद आरोपी बेटे सत्यम ने खुद डायल 100 पर फोन कर पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया. पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने घायल मां प्रतिभा को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं पिता किशोर कटरे का इलाज गोंदिया (महाराष्ट्र) के एक निजी अस्पताल में जारी है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. 

यह भी पढ़ें: MP Crime News: खेत में लवर संग पकड़ी गई बेटी, मंजर देख आग बबूला हुआ पिता, फिर उठा लिया खौफनाक कदम

गांव में पसरा मातम

इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. पड़ोसियों का कहना है कि सत्यम ज्यादा लोगों से बात नहीं करता था. आरोपी के चचेरे भाई ने बताया कि वह पिछले कुछ सालों से बहुत कम बोलता था. कोटा में नीट की कोचिंग करने गया था, लेकिन चार महीने बाद घर लौट आया. लौटने के बाद वह और ज्यादा गुमसुम रहने लगा.

यह भी पढ़ें: MP News: दमोह में गरीब महिलाएं कर रही हैं घर बैठे कमाई, 'पीएम विश्वकर्मा योजना’ का उठा रहीं लाभ

यह भी पढ़ें: MP News: झाबुआ में डीजे संचालकों ने नेशनल हाइवे पर मचाया उत्पात, पुलिस पर किये पथराव, तनावपूर्ण हालात

MP News MP Crime news MP Crime news in hindi Balaghat state news Balaghat Murder state News in Hindi
      
Advertisment