Raja Murder Case New Update: सोनम और राजा के रिश्ते में मंगल दोष पड़ा भारी, 9 घंटे में रचा पूरा खेल

Indore News: दोपहर करीब 2 बजे, एक सुनसान जगह पर पहुंचते ही सोनम ने राजा पर हमला करने का इशारा किया. विशाल नामक आरोपी ने राजा के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

Indore News: दोपहर करीब 2 बजे, एक सुनसान जगह पर पहुंचते ही सोनम ने राजा पर हमला करने का इशारा किया. विशाल नामक आरोपी ने राजा के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

मेघालय/इंदौर: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में चौंकाने वाले खुलासे सामने आए हैं. पुलिस की जांच में पता चला है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने 23 मई को महज 9 घंटे के भीतर अपने पति की हत्या की साजिश रचकर उसे अंजाम तक पहुंचा दिया.

Advertisment

पुलिस के मुताबिक, सोनम ने इस वारदात को अंजाम देने के लिए शादी और हनीमून का बहाना बनाया. चेरापूंजी घूमने के नाम पर वह राजा को साथ लेकर गई और वहां पहले से तय तीन सुपारी किलर्स को साथ मिलाकर हत्या की खौफनाक योजना को अंजाम दिया.

ऐसे हुआ संदेह

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि 23 मई की सुबह 5:30 बजे दोनों एक होम स्टे से चेकआउट करते हैं. इसके कुछ देर बाद ही तीनों आरोपी भी उसी होम स्टे से बाहर निकलते हैं. सोनम लगातार फोन पर बात करती हुई नजर आती है, जिससे संदेह होता है कि वह किलर्स से संपर्क में थी.

ट्रैकिंग के दौरान सोनम बार-बार थकान का बहाना बनाती रही, ताकि पीछे से आ रहे सुपारी किलर्स राजा के करीब आ सकें. रास्ते में एक स्थानीय गाइड ने इन्हें साथ देखा था, जिसकी गवाही से पुलिस को सुराग मिला.

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

दोपहर करीब 2 बजे, एक सुनसान जगह पर पहुंचते ही सोनम ने राजा पर हमला करने का इशारा किया. विशाल नामक आरोपी ने राजा के सिर पर वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद शव को एक गहरी खाई में फेंक दिया गया.

आरोपी अलग-अलग रास्तों से फरार

हैरानी की बात यह रही कि हत्या के तुरंत बाद सोनम ने सोशल मीडिया पर 'सात जन्मों का साथ' लिखकर पोस्ट डाली, ताकि किसी को शक न हो. हत्या के बाद सभी आरोपी अलग-अलग रास्तों से गुवाहाटी भाग निकले.

2 जून को राजा का शव बरामद किया गया और 5 दिनों के अंदर पुलिस ने सोनम समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का दावा है कि उनके पास पुख्ता सबूत हैं, और पूछताछ के बाद पूरे मामले की तस्वीर और साफ हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: MP News: शर्ट उतारी फिर लुढ़कते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा किसान, भूख हड़ताल की दी चेतावनी, ये है पूरा मामला

यह भी पढ़ें: MP News: कराची की युवती ने इंदौर में पति के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, दूसरी सगाई का आरोप

madhya-pradesh state news state News in Hindi Sonam Raghuvanshi Sonam Raghuvanshi Case Sonam Raghuvanshi Story sonam raghuvanshi news Raja Sonam Raghuvanshi Case sonam raghuwanshi Sonam Raghuvanshi Raja Raghuvanshi
      
Advertisment