MP News: शर्ट उतारी फिर लुढ़कते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा किसान, भूख हड़ताल की दी चेतावनी, ये है पूरा मामला

Barwani News: मध्य प्रदेश के बड़वानी से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक किसान शर्ट उतारकर लुढ़कता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचता है. इस नजारे को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.

Barwani News: मध्य प्रदेश के बड़वानी से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक किसान शर्ट उतारकर लुढ़कता हुआ कलेक्ट्रेट पहुंचता है. इस नजारे को देखकर हर कोई हैरान रह जाता है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
barwani kissan unique appeal

barwani kissan unique appeal Photograph: (social)

MP News: बड़वानी से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किसान अनोखे अंदाज में जनसुनवाई स्थल पहुंचा और अपनी फरियाद रखी. पीड़ित ने एक अनाज व्यापारी पर 20 लाख रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए अनोखे अंदाज में जनसुनवाई में पहुंचकर अपनी फरियाद रखी.

Advertisment

ये है पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को ठीकरी तहसील के ग्राम कुआं निवासी किसान महादेव पाटीदार बिना शर्ट के जनसुनवाई स्थल पर लुढ़कते हुए पहुंचे. यहां उन्होंने डिप्टी कलेक्टर शक्ति सिंह चौहान को आवेदन सौंपते हुए बताया कि उन्होंने पिछले साल उज्जवल उर्फ विक्की जैन नाम के व्यापारी को 180 क्विंटल डॉलर चना बेचा था. इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये है, लेकिन व्यापारी ने अब तक एक रुपया भी नहीं चुकाया.

यह भी पढ़ें: Madhya Pradesh: पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में मधुमक्खियों का हमला, इंस्पेक्टर की मौत, तीन जवान घायल

अब तक 25 से अधिक आवेदन दे चुका है पीड़ित

पाटीदार का कहना है कि वह इस मामले में अब तक 25 से ज्यादा बार आवेदन दे चुके हैं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिला. एक बार पुलिस ने व्यापारी को पकड़ा भी, मगर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. किसान पहले भी कलेक्टर ऑफिस के बाहर प्रदर्शन कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Indore Couple Case: क्या Meghalaya के पर्यटन पर छाया संकट, मेघालय की प्रतिष्ठा को लगा धक्का

16 जून तक नहीं हुई गिरफ्तारी

अब किसान ने चेतावनी दी है कि अगर 16 जून तक व्यापारी की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वे कलेक्टर कार्यालय पर भूख हड़ताल शुरू कर देंगे. उन्होंने कहा कि यदि इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ती है तो इसके जिम्मेदार कलेक्टर गुंचा सनोबर और एसपी जगदीश डावर होंगे. हालांकि, इस मामले में डिप्टी कलेक्टर शक्ति सिंह चौहान ने बताया कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं और उचित कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: MP: 15 मिनट में दो इंडस्ट्री आग में तबाह, सिलेंडर के धमाकों से दहला शहर, भीषण आग

यह भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder: पुलिस की इस ट्रिक के कारण सोनम ने उगला सच, राज का नाम लेकर अधिकारियों ने चली चाल

MP News in Hindi madhya-pradesh fraud news state news Barwani Barwani mp state News in Hindi
      
Advertisment